Trending Quiz : बताएं, इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2500076

Trending Quiz : बताएं, इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?

Trending Quiz : क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.

 

Tell me how much does a human eye weigh

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर दुनिया में वो कौन सा इकलौता देश है, जिसकी 3 Capital हैं?

जवाब 1 - दरअसल, उस देश का नाम है साउथ अफ्रीका (South Africe). बता दें साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां है, जिनका नाम है प्रिटोरिया (Pretoria), केप टाउन (Cape Town) और ब्लोमफोन्टेन (Bloemfontein).

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब 2 - प्यास ही वो चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवाल 3 - राष्ट्रीय हथियार दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब 3 - राष्ट्रीय हथियार दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है.

सवाल 4 - किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?

जवाब 4 - चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.

सवाल 5 - सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?

जवाब 5 - सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.

सवाल 6 - दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?

जवाब 6 - थाईलैंड वह देश है, जहां बड़ी संख्या में सफ़ेद हाथी पाए जाते हैं इसलिए इसे सफ़ेद हाथी कीभूमि कहा जाता है, सफेद हाथी थाईलैंड में शाही शक्ति का प्रतीक हैं.

सवाल 7 - बताएं, इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?

जवाब 7 - दरअसल, इंसान की एक आंख का वजन 7.5 से 8 ग्राम हो सकता होता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news