Jaipur News : राजस्थान में गर्मियों का मौसम गुजर चुका है और अब ऐसा लग रहा है कि डीपीसी का समय भी निकलता जा रहा है.आचार संहिता से पहले इंजीनियर्स डीपीसी की उम्मीदे बांधे बैठे है.इसके अब प्रमोशन के आसार कम ही दिखाई दे रहे है.ऐसे में क्या अब क्या यही माना जाए कि क्या पीएचईडी में प्रमोशन की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा?
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान में गर्मियों का मौसम गुजर चुका है और अब ऐसा लग रहा है कि डीपीसी का समय भी निकलता जा रहा है.आचार संहिता से पहले इंजीनियर्स डीपीसी की उम्मीदे बांधे बैठे है.इसके अब प्रमोशन के आसार कम ही दिखाई दे रहे है.ऐसे में क्या अब क्या यही माना जाए कि क्या पीएचईडी में प्रमोशन की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा?
आचार संहिता का डर,कैसे होगी डीपीसी?
प्रदेश को पानी पिलाने वाले पीएचईडी विभाग में इंजीनियर्स के प्रमोशन होने है.लेकिन आचार संहिता से पहले अब उम्मीदे कम ही नजर आ रही है.आज इंजीनियर्स डे है,ऐसे में इंजीनियर्स यही उम्मीद कर रहे थे कि आज के दिन तक तो प्रमोशन का तोहफा मिल ही जाएगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.बताया जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आचार संहिता लग जाएगी.ऐसे में 20 दिन के अंदर डीपीसी होना आसान है.क्योकि इनमें शनिवार और रविवार के साथ साथ कई त्योहारों की छुट्टियां भी है.हालांकि इंजीनियर्स के गीयर संगठन लगातार डीपीसी की कोशिश में जुटा हुआ है.
चीफ इंजीनियर की कुर्सी के लिए रस्सा कस्सी
इन 20 दिनों के अंदर RPSC से डीपीसी के लिए मीटिंग का समय मिल भी गया तो क्या एक बैठक में डीपीसी पर मुहर लग जाएगी? क्योकि पीएचईडी में इंजीनियर्स में प्रमोशन के लिए आपसी खींचतान बहुत ज्यादा है.खासकर चीफ इंजीनियर की कुर्सी के लिए रस्सा कस्सी तेज है. क्योकि पिछले साल भी डीपीसी के लिए कई मीटिंग हुई,तब जाकर प्रमोशन हुए.
चीफ से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक पद क्रिएट-
क्या नई सरकार का इतंजार करना पडेगा?
अबकी बार तो सरकार ने नए पद क्रिएट किए है,ऐसे में नए पदों के लिए दावेदारों की संख्या और बढ़ गई है.इसलिए खींचतान और रस्सा कस्सी पहले से और ज्यादा हो सकती है.ऐसे में क्या आचार संहिता से पहले डीपीसी हो पाएगी,क्या नए पदों के की नियुक्ति पुरानी सरकार में हो पाएगी या नई सरकार का इंतजार करना पडेगा?
यह भी पढ़ें...