Jaipur News: राजस्थान में सुराप्रेमियों के लिए इन दिनों एक नया संकट पैदा हो चुका है. सुराप्रेमियों को इन दिनों शराब दुकानों पर रम नहीं मिल पा रही है. प्रदेश के दूरदराज के कई जिलों में इन दिनों रम की शॉर्टेज चल रही है, इसके चलते जिला आबकारी अधिकारी रोजाना परेशान हो रहे हैं. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस खास रिपोर्ट में...
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश में अभी पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और शादियों का सीजन भी. ऐसे में राज्य में इन दिनों मदिरा की खपत बढ़ गई है. दरअसल, शादी-ब्याह के सीजन के दौरान शराब की डिमांड अधिक रहती है. ऐसे में इस दौरान कहीं दूसरे राज्यों की शराब का उपयोग प्रदेश में न बढ़ जाए, इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग के आयुक्त शिवप्रसाद नकाते लगातार सख्ती बरत रहे हैं. नकाते ने प्रदेशभर में जिला आबकारी अधिकारियों, आबकारी निरीक्षकों और राजस्थान राज्य ब्रेवरेज कॉरपोरेशनल लिमिटेड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शराब दुकानदारों की मांग के अनुरूप तुरंत ही शराब की आपूर्ति की जाए, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों में शराब को लेकर किल्लत बनी हुई है. खासतौर पर कम सप्लाई रम की देखने को मिल रही है.
बढ़ी रम की डिमांड
सर्दियां शुरू होने के साथ ही रम की मांग बढ़ी है और इसी तुलना में शराब ठेकेदार विभाग से रम की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल आरएसबीसीएल के जरिए रम की आपूर्ति काफी कम है. वहीं, बियर की मांग में भी अभी कमी नहीं आई है. कई जिलों से एक-दो ब्रांड की बियर की खासी मांग आ रही है.
मदिरा की कहां, कितनी किल्लत ?
प्रतापगढ़ आरएसबीसीएल डिपो में में 8060 पेटी मदिरा की दरकार है. इनमें 2500 पेटी अकेले रम की डिमांड, 4200 पेटी बियर कैन की डिमांड है. पाली में 73400 पेटी मदिरा की डिमांड, सर्वाधिक 47300 पेटी बियर की मांग है. पाली में दूसरी सर्वाधिक मांग 4800 पेटी रम की डिमांड है. बाड़मेर डिपो में 10470 पेटी मदिरा की डिमांड, इनमें 5500 पेटी रम की डिमांड है. इसी तरह बाड़मेर डिपो में 75900 पेटी बियर की भी डिमांड है. सूरतगढ़ डिपो में 7740 डिपो मदिरा की डिमांड, इसमें 1350 पेटी रम की मांग है. वहीं, 4200 पेटी बियर की भी डिमांड जारी की गई. चूरू डिपो में 16700 पेटी शराब की डिमांड, इसमें 12 हजार पेटी रम की मांग है. इसी तरह 6 हजार पेटी बियर की भी चूरू में शॉर्टेज बताई गई. झुंझुनूं डिपो में 29800 पेटी मदिरा की डिमांड, इसमें 9 हजार पेटी रम की डिमांड है. झुंझुनूं में 6600 पेटी बियर की भी शॉर्टेज बताई गई है. चित्तौड़गढ़ डिपो में 11810 पेटी मदिरा की मांग, इनमें 3500 पेटी रम की डिमांड है. चित्तौड़गढ़ में 8 हजार पेटी बियर की भी शॉर्टेज चल रही है. करौली डिपो में 12985 पेटी शराब की डिमांड, इनमें 2600 पेटी रम की डिमांड है. इसके अलावा करौली में 10300 पेटी बियर की सर्वाधिक शॉटेज है. भीलवाड़ा डिपो में 30 हजार पेटी शराब की डिमांड, सभी रम की मांग है. इसके अलावा 30 हजार पेटी बियर की भी डिमांड है. भरतपुर डिपो में 4500 पेटी शराब की मांग, इनमें 1500 पेटी रम की मांग है. जालौर, दौसा डिपो में भी बड़े स्तर पर रम और बियर की शॉर्टेज चल रही है.
शराब दुकानों तक नहीं पहुंच रहा माल
बड़ी बात यह है कि राज्य में रम और बियर की शॉर्टेज होने के बावजूद कई जिलों में आरएसबीसीएल के डिपो पर ट्रकों से माल नहीं उतर पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दर्जनभर डिपो ऐसे हैं, जहां पिछले 15-20 दिनों से शराब से भरे हुए ट्रक खड़े हैं. लेबर की कमी और आईटी सम्बंधी प्रक्रिया में अधिक समय लगने के कारण शराब निर्माता कंपनियों से आए माल को खाली नहीं किया जा रहा है. इस कारण शराब दुकानों को भी पर्याप्त मात्रा में माल नहीं पहुंच रहा है. इसे लेकर भी आबकारी आयुक्त ने शिथिलता दी है.
डिपो पर खड़े हैं ट्रक, खाली नहीं हो रहे
ऐसे मामलों में क्राइसिस जारी रहने तक आबकारी आयुक्त ने शिथिलता दी है. नियमानुसार कम्पनी से आए ट्रक को पहले डिपो में खाली करना जरूरी है. इसके बाद डिपो से शराब ठेकेदारों को माल आपूर्ति दी जाती है, लेकिन आयुक्त ने क्राइसिस की स्थिति में सीधे माल देने की शिथिलता दी है. यानी कम्पनी से आए ट्रक से ही ठेकेदारों को आपूर्ति देने के निर्देश दिए है.
शादियों और पर्यटन सीजन के चलते मदिरा की किल्लत
विभागीय अधिकारियों की मानें, तो शादियों के सीजन और पर्यटन सीजन के चलते मदिरा की किल्लत बनी हुई है. आबकारी विभाग के आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के इन निर्णयों से शराब ठेकेदारों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि सुराप्रेमियों के इस संकट का जल्द समाधान हो सकेगा.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- Weather: घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटे शहर! फतेहपुर में 7.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!