नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग पैनी नजर, इस तकनीक से रखेगा कड़ी नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1509167

नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग पैनी नजर, इस तकनीक से रखेगा कड़ी नजर

New year 2023 celebrations: नए साल के मौके पर जयपुर में कई मशहूर जगहों पर नए साल का जश्न मनाने की तैयारिया हो रही है. ऐसे में पार्टियों में शराब भी परोसी जाएगी. इस शराब तस्करी पर नकेल करसने के लिए जयपुर के आबकारी विभाग ने कमर कस ली है.

नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग पैनी नजर, इस तकनीक से रखेगा कड़ी नजर

Jaipur news: नए साल के सेलिब्रेशन पर इस बार खूब जाम छलकेंगे.लेकिन आबकारी विभाग की टीमें इस जश्न के रंग में भंग न पड़े इसलिए  मुस्तैद रहेंगी. बता दें कि  दो साल कोविड के बाद पहली बार न्यू ईयर इवनिंग पर होने वाली पार्टी के लिए सरकार ने किसी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जयपुर में जमकर पार्टी होगी.इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने शहर में शराब तस्करी (हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश) होने की आशंका जताई है. 

इस कार्रवाई के लेकर आबकारी विभाग ने जयपुर के लिए स्पेशल रूप से 28 टीमें बनाई है जो 24 घंटे जयपुर के सभी एंट्री पोइंट्स पर चैकिंग कर रही है. इतना ही नहीं जयपुर शहर में बिना लाइसेंस शराब बेचने और न्यू ईयर पर पार्टी के दौरान शराब परोसने वालों पर कार्यवाई के लिए अलग से 6 टीमों की निगाहे बनाई हुई है.

 आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर के दिन बड़ी संख्या में छोटे-छोटे होटल, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस में पार्टियों का आयोजन होता है. जहां एक दिन के लिए शराब बेचने के लिए आबकारी विभाग अलग से अस्थायी लाइसेंस जारी करता है. इन पार्टियों इवेंट्स में शराब परोसने के लिए मेजबानों ने आबकारी विभाग में ओकेजनल यानी आकस्मिक लाइसेंस के आवेदन किये है. अब तक 150 लाइसेंस जारी हो चुके हैं. लेकिन कई ऐसी जगह होती है जहां बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाती है, इन पर निगरानी रखने के लिए शहर में अलग से 6 टीमें बनाई है.जो शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस का औचक निरीक्षण करेगी.

खबरें और भी हैं...

राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड

जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद

Trending news