Jaipur News: प्रदेश में नाम की रह गई सड़क सुरक्षा! मोबाइल फोटो की मदद से दिया जा रहा वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2467468

Jaipur News: प्रदेश में नाम की रह गई सड़क सुरक्षा! मोबाइल फोटो की मदद से दिया जा रहा वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट

Jaipur News: राज्य में निजी वाहन फिटनेस जांच केन्द्र परिवहन विभाग के लिए गले की फांस बने हुए हैं. फिटनेस केन्द्रों की गड़बड़ियां इस कदर हैं कि एक दिन में बगैर वाहन जांच के ही 50 से 60 वाहनों तक के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं. विभाग द्वारा फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद इनकी गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

Jaipur News: प्रदेश में नाम की रह गई सड़क सुरक्षा! मोबाइल फोटो की मदद से दिया जा रहा वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट
Jaipur News: राज्य में निजी वाहन फिटनेस जांच केन्द्र परिवहन विभाग के लिए गले की फांस बने हुए हैं. फिटनेस केन्द्रों की गड़बड़ियां इस कदर हैं कि एक दिन में बगैर वाहन जांच के ही 50 से 60 वाहनों तक के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं. विभाग द्वारा फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद इनकी गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कैसी-कैसी गड़बड़ियां कर रहे हैं फिटनेस केन्द्र. 
 
प्रदेश में अब परिवहन विभाग का पूरा नाम भले ही परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग हो, लेकिन वास्तव में सड़क सुरक्षा सिर्फ कागजों में हो रही है. मौके पर ऐसे यमदूत भी सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं, जिनकी बॉडी सड़-गल चुकी है. कई खस्ताहाल ट्रक भी निजी फिटनेस जांच केन्द्रों का प्रमाण पत्र लेकर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं. 
 
दरअसल, इन दिनों वाहन फिटनेस जांच केन्द्रों पर एक नया ट्रेंड देखा जा रहा है. बगैर वाहन को फिटनेस केंद्र लाए और बिना वाहन की जांच के केवल मोबाइल फोटो से ही फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. इसके लिए फिटनेस केंद्र संचालक केवल वाहन मालिक से वाहन की मोबाइल पर फोटो ले लेते हैं. इसी फोटो को परिवहन विभाग के फिटनेस के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है. इस तरह बगैर वाहन फिटनेस केंद्र पर पहुंचे केवल मोबाइल के फोटो से ही धड़ल्ले से वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं.
 

Trending news