Jaipur News: बहरोड़ के इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध रूप से आशीर्वाद ब्रांड नाम से पाइप बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा. 125 पाइप और एक लेजर मशीन जब्त की गई. एक आरोपी हिरासत में, फैक्ट्री मालिक तलब. अवैध कारोबार से कंपनी और सरकार को भारी नुकसान हो रहा था.
Trending Photos
Rajasthan News: बहरोड़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में संचालित जनता पाइप फैक्ट्री में आशीर्वाद ब्रांड के नाम पर अवैध रूप से प्लास्टिक (HDPE) पाइप तैयार किए जा रहे थे. इस गोरखधंधे की सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार देर शाम फैक्ट्री पर छापा मारा और करीब ढाई लाख रुपए के पाइप जब्त किए. इस कार्रवाई से इलाके के अन्य उद्यमियों में हड़कंप मच गया.
डीएसपी कृतिका यादव ने बताया कि पंजाब के मोहाली स्थित आर. के. एसोसिएट के विजिलेंस ऑफिसर संजय शर्मा ने इस अवैध कारोबार की लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि जनता पाइप फैक्ट्री में आशीर्वाद ब्रांड नाम से पाइप तैयार किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से अवैध है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी यादव, थानाधिकारी विक्रांत शर्मा और पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर दबिश दी. उनके साथ विजिलेंस ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे.
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध पाइप मिले. मौके से 125 पाइप और एक लेजर मशीन जब्त की गई. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में खलबली मच गई और फैक्ट्री के बाहर उद्यमियों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने बताया कि बानसूर के गांव बलावास निवासी सतीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, फैक्ट्री मालिक राकेश यादव को तलब किया गया है. विजिलेंस ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई, क्योंकि यह अवैध उत्पादन न केवल कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा था. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- REET admit card 2025: आज जारी होगा REET एग्जाम का एडमिट कार्ड
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!