जयपुर न्यूज: RGHS अधिकृत दवा विक्रेताओं ने पेंशनर्स से की मुलाकात, पहले की तरह दवा देने का दिया आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2024657

जयपुर न्यूज: RGHS अधिकृत दवा विक्रेताओं ने पेंशनर्स से की मुलाकात, पहले की तरह दवा देने का दिया आश्वासन

राजस्थान न्यूज: पेंशनर्स की मांग पर आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ के प्रतिनिधियों ने राजस्थान पेंशनर समाज के ऑफिस जाकर राजस्थान पेंशनर समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

जयपुर न्यूज: RGHS अधिकृत दवा विक्रेताओं ने पेंशनर्स से की मुलाकात, पहले की तरह दवा देने का दिया आश्वासन

जयपुर न्यूज: ऑल राजस्थान आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं की ओर से बिलों का भुगतान नहीं होने पर जरूरी दवाईयों को छोड़कर दवाईयां देना बंद कर दिया गया था. जिसके चलते पेंशनर्स को दवाईयों के लिए परेशानी हो रही थी. 

पेंशनर्स की मांग पर आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ के प्रतिनिधियों ने राजस्थान पेंशनर समाज के ऑफिस जाकर राजस्थान पेंशनर समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान आपसी चर्चा के बाद पेंशनर्स की समस्याओं को देखते हुए आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं ने विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति सभी पेंशनर्स को दवाई मिलती रहेगी. जिसके बाद पेंशनर समाज ने दावाविक्रेताओं का आभार व्यक्त किया और उनकी सभी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही.

इस दौरान पेंशनर समाज के शंकर सिंह मनोहर, किशन शर्मा, अशोक चंदेल, जीके मीणा और आरजीएचएस दवा विक्रेता महासंघ के प्रतिनिधियों में सचिन गोयल, विवेक विजयवर्गीय, सुबोध अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रहलाद गुप्ता, राकेश सोनी, चंद्र मोहन गांधी, रवि गुप्ता, श्रवण गहलोत मौजूद रहे. इसके साथ ही आरजीएचएस दवा विक्रेता संघ पदाधिकारियों ने राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के एसीईओ मयंक मनीष को ज्ञापन सौंपकर भुगतान की मांग की.

ये भी पढ़ें-

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा

Trending news