Rajasthan Politics: पार्टी से खफा विजय बैंसला के दिखे तीखे तेवर, बोले- 'टिकट काटने को लेकर मुझसे किसी तरह की भी चर्चा ही नहीं की गई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618647

Rajasthan Politics: पार्टी से खफा विजय बैंसला के दिखे तीखे तेवर, बोले- 'टिकट काटने को लेकर मुझसे किसी तरह की भी चर्चा ही नहीं की गई

Rajasthan Politics: सरकार में प्रतिनिधत्व के सवाल पर बैंसला ने अपने तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि हमें एक राज्य मंत्री मिला. इसके लिए बहुत धन्यवाद, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व और बढ़ाया जाना चाहिए.

Rajasthan Politics: पार्टी से खफा विजय बैंसला के दिखे तीखे तेवर, बोले- 'टिकट काटने को लेकर मुझसे किसी तरह की भी चर्चा ही नहीं की गई

Rajasthan Politics: भाजपा नेता और गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुख्य प्रतिनिधि रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला इन दिनों अपनी ही पार्टी के खफा नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों गुर्जर समाज का एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुर्जर समाज से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है. लोग कह रहे हैं मज़ा नहीं आ रहा. चौंकाने वाली बात ये थी कि उनके साथ मंच पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट मौजूद थे. पायलट के बारे में उन्होंने कहा था कि 'हम भी उनके साथ ही हैं'.

अब हाल में ही एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने देवली उनियारा से टिकट काटने पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस विषय पर उनसे चर्चा नहीं की थी, अगर चर्चा होती तो अलग बात होती. बता दें कि विधानसभा चुनाव में विजय बैंसला को देवली उनियारा से उम्मीदवार घोषित किया गया था. इस सीट से वे हार गए थे. बाद में हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने बैंसला का टिकट काट कर राजेंद्र गुर्जर को दे दिया था.

वहीं सरकार में प्रतिनिधत्व को लेकर जब बैंसला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें एक राज्य मंत्री दिया है. इसके लिए आभार, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए. समाज के लोग कह रहे हैं कि प्रतिनिधित्व और अच्छा चाहिए. यह गेम क्यों किया जा रहा है. मैंने तो कुछ किया नहीं. खैर जो हो गया, सो तो हो गया, लेकिन अब चीजें दुरुस्त करने का समय है.

बीते कुछ दिन पहले गुर्जर समाज के कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय बैंसला सचिन पायलट के साथ मंच शेयर करते नजर आए थे. जब उनके भाषण की बारी आई तो उनके संबोधन से पहले लोगों ने 'पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए.  विजय ने भी सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम. बैंसला के इस बात को सुनते ही शोर शुरू हुआ.

Trending news