Beawar News: ब्यावर शहर में मोटर गैराज की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
Trending Photos
Beawar News: राजस्थान के ब्यावर शहर में मील रोड स्थित शेख बुरहान मोटर गैराज की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को सुबह दुकान पहुंचने पर लगी.
यह भी पढ़ें- पोकरण के सत्यमेव जयते चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लगाना भूला प्रशासन
पीड़ित दुकानदार ने दुकान में हुई चोरी की घटना की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार साहिल बुरहान की मील रोड पर शेख बुरहान के नाम से दुपहिया वाहन रिपेयर की दुकान है. साहिल के भाई मोहम्मद सलीम रंगरेज ने बताया कि साहिल रोजाना की तरह शनिवार रात को अपना काम खत्म करने के बाद दुकान को ताले लगाकर घर चला गया.
रविवार को जब साहिल सुबह अपनी दुकान शेख बुरहान मोटर गैराज पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए. उसके दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे और दुकान का शटर नीचे था. साहिल ने दुकान का शटर उठाकर देखा, तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई. दुकान में रखे दो इंजन सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चुराकर मौके से फरार हो गए, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये थी.
आबादी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. साहिल ने उसके दुकान में हुई चोरी की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं शहर में लगातार बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है.