Bundi News: सड़क हादसे में छात्र की मौत, सड़कों पर उतरे गुस्साए स्टूडेंट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618269

Bundi News: सड़क हादसे में छात्र की मौत, सड़कों पर उतरे गुस्साए स्टूडेंट्स

Bundi News: मेडिकल स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत के बाद बूंदी में हुआ बवाल. गुस्साए स्टूडेंटस ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर बैठकर लगाया जाम. 4 घंटे से लगा रखा है स्टूडेंट ने जाम. जिला अस्पताल में भी स्टूडेंट ने किया हंगामा. पुलिस से स्टूडेंट की हुई नोकझोंक.

Bundi News

Rajasthan News: रविवार को मेडिकल कॉलेज के छात्र नोमेश जांगिड़ की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शहर में बवाल मच गया. घटना के बाद गुस्साए मेडिकल छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

नोमेश जांगिड़ और उसका साथी एलिश रविवार सुबह तालाब गांव स्थित मेडिकल कॉलेज से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बूंदी अस्पताल जा रहे थे. नवल सागर तालाब के पास तेज गति से अनियंत्रित रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में नोमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एलिश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र हुए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधिकारियों को छात्रों को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे. घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रदर्शनकारी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Child Case: एक बच्चा और 70 मां-बाप..., वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Trending news