Jaipur News: जयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर देश के वीर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी उपस्थित रहे.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर देश के वीर शहीदों को नमन किया. उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा- भारत माता की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हर "अमर जवान" पर हम सभी को गर्व है. मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं."
यह भी पढ़ें- Kotputli: ITBP के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
इस मौके पर जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी उपस्थित रहे. समारोह में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. जहां गणतंत्र दिवस का महत्व और देश के प्रति योगदान पर जोर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जनता से अपील की.
साथ ही कहा कि संविधान के मूल्यों को समझें और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं. इसके अलावा उन्होंने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट किया. यह दिन न केवल शहीदों को याद करने का है, बल्कि यह हमें अपने लोकतंत्र और संविधान के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
सांगानेर में रामपुरा फाटक पर सेवा बस्ती के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. सार्थक सेवा संस्थान "ज्ञानोदय" की ओर से कच्ची बस्ती के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी अजय शर्मा, बीजेपी नेता प्रणवेंद्र शर्मा, सचिवालय अधिकारी सुरज्ञानी, विहिप पदाधिकारी संजय शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में बच्चों-बच्चियों और महिलाओं ने घूमर डांस किया. संस्था की ओर से बालक-बालिकाओं को स्मृति चिह्न, वस्त्र, गिफ्ट, स्टेशनरी सामग्री, किताबें और ब्लैक बोर्ड और दरियां भेंट की गई. इसके बाद सामूहिक प्रसादी भी आयोजित की गई.