Kotputli News: ITBP के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618287

Kotputli News: ITBP के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

Kotputli News: कोटपूतली में नीमराना थाना क्षेत्र के सिलारपुर पंचायत के गांव नाघोड़ी में आज रविवार को आईटीबीपी के जवान रविंद्र यादव पुत्र सुरेश यादव का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया.

 

Kotputli News

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में नीमराना थाना क्षेत्र के सिलारपुर पंचायत के गांव नाघोड़ी में आज रविवार को आईटीबीपी के जवान रविंद्र यादव (25) पुत्र सुरेश यादव का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. आईटीबीपी के जवान रविंद्र यादव का पार्थिव शरीर नीमराना थाना से बाइक तिरंगा यात्रा के साथ उनके घर पर पहुंचा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मदन राठौड़ का गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार, बोले- राम मंदिर...

जहां पर हजारों युवाओं के द्वारा देशभक्ति नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. घर पहुंचने के बाद परिवार में गमगीन माहौल हो गया. वहीं जवान की पत्नी की हालत बड़ी नाजुक है. जवान के बेटे का हाल ही में 19 जनवरी को कुआं पूजन हुआ था और वह 22 जनवरी को घर से ड्यूटी पर लौटा था. 

करेरा शिवपुरी मध्य प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात था. रविंद्र यादव के पार्थिव शरीर को गांव की पेयजल टंकी के पास स्थित श्मशान भूमि पर ले जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कराई गई. राजकीय सम्मान के दौरान जवानों के द्वारा एक राउंड फायर कर आईटीबीपी जवान रविंद्र यादव को सलामी दी गई. 

रविंद्र यादव को उनके छोटे भाई सुरेंद्र यादव के द्वारा मौका अग्नि दी गई. अंतिम संस्कार के दौरान मुंडावर विधायक ललित यादव के पिता एवं फौलादपुर पूर्व सरपंच विद्यासागर यादव, भाजपा नेत्री अंजली यादव, भाजपा नेता धर्मवीर यादव, यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सैन, श्योताज सिंह, सुबेसिंह उपस्थित रहे. 

साथ ही हरिकिशन, कालूराम, रामजस, बाबा शिव स्वरूप गौशाला समिति अध्यक्ष दिलीप मुनीम, पूर्व शिक्षा निदेशक लक्ष्मण प्रसाद, शिक्षाविद वीरेंद्र यादव, सिलारपुर सरपंच भूतेरी देवी, महेंद्र सिंह, भूपसिंह प्रजापत, रुपेश यादव, केशव कैलाश, नीमराना थाने के एएसआई सतीश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. 

जबकि नीमराना उपखंड प्रशासन से उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार अभिषेक यादव सहित कोई भी अंतिम संस्कार के दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे.

Trending news