Jaipur News: चोरों ने होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के तोड़े शीशे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2539932

Jaipur News: चोरों ने होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के तोड़े शीशे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Jaipur News: बहरोड़ दिल्ली जयपुर हाइवे पर दहमी गांव के पास बने होटल हाइवे किंग पर देर रात पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर दो बाईक सवार चोर गाड़ी के अंदर रखे दो बैग पार कर फरार हो गए, जिसमें एक गाड़ी में 40000 हजार रुपए रखे हुए थे.

Jaipur News: चोरों ने होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के तोड़े शीशे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Jaipur News: बहरोड़ दिल्ली जयपुर हाइवे पर दहमी गांव के पास बने होटल हाइवे किंग पर देर रात पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर दो बाईक सवार चोर गाड़ी के अंदर रखे दो बैग पार कर फरार हो गए, जिसमें एक गाड़ी में 40000 हजार रुपए रखे हुए थे. वहीं दूसरी गाड़ी में 35000 हजार व जरुरी कागज चुरा ले गए.

चोरी की वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. गाड़ी में सवार लोग जब रेस्टोरेंट से बाहर आकर गाड़ी में बैठने लगे तो उनके होश उड़ गए. गाड़ी के अंदर रखे बैग चोरी होने पर होटल प्रबंधक को उसके बारे में बताया लेकिन होटल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा पार्किंग में हमारी गारंटी नहीं है आप चाहे कुछ भी करों.

चोरी की सूचना लगते ही बहरोड़ सीटी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई. टैक्सी चालक हसन ने बताया कि वो जयपुर के निम्स से दो छात्राओं को लेकर गुरुग्राम जा रहा था. बहरोड़ पहुंचने पर गाड़ी में सवार छात्राओं ने कहा कि नाश्ता करना है होटल पर गाड़ी रोक लो. होटल से 15 मिनट बाद बाहर आए तो गाड़ी का पिछला शीशा तोड़कर चोर बैग पार कर ले गए.

14 मिनट में दो गाड़ियों से चोरी वहीं सीसीटीवी कैमरे को जब पुलिस ने चेक किया तो, चोरों ने महज 14 मिनट में दोनों गाड़ियों के शीशे तोड़ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. लेकिन पार्किंग में ड्यूटी कर रहे गार्ड सिर्फ बातों में ही मस्त रहे. वहीं चोरी करने आए दो युवक पहले बाइक को हाइवे पर खड़ी कर रेकी करते हैं.

उसके बाद एक चोर गाड़ी के शीशे तोड़कर पहली चोरी कर बाइक पर बैठ कर चले जाते हैं और दस मिनट बाद दूसरी गाड़ी का शीशा तोड़कर रफूचक्कर हो जाते है. इससे तो यही लगता है कि चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं की वो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे जाते हैं. बहरोड़ थाने के ASI बाबूलाल ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि होटल हाइवे किंग पर दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग लेकर चोर फरार हो गए हैं. जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे.

होटल में लगे सीसीटीवी चेक किए तो दो चोर बाइक पर आते हैं और दोनों गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ी के अंदर रखे दो बैग चोरी कर फरार हो जाते हैं. दोनों गाड़ियों में सवार लोगों ने कोई शिकायत नहीं दी है. लेकिन पुलिस चोरों के बारे में पता करेगी ताकि आगे से इस तरह की वारदात ना हो.

Trending news