Jodhpur News: जोधपुर की फैन हुईं सारा अली खान, बोलीं- 'म्हारो खूबसूरत राजस्थान...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2539795

Jodhpur News: जोधपुर की फैन हुईं सारा अली खान, बोलीं- 'म्हारो खूबसूरत राजस्थान...'

Jodhpur News: दिसंबर की सर्दी में बॉलीवुड हसीना सारा अली खान राजस्थान टूर पर निकल चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस जोधपुर की खूबसूरती का लुफ्त उठा रही हैं.

Jodhpur News: जोधपुर की फैन हुईं सारा अली खान, बोलीं- 'म्हारो खूबसूरत राजस्थान...'

Jodhpur News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों जोधपुर में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर जोधपुर की तस्वीरें और अपना एक्पीरिएंस शेयर कर रही हैं. सारा राजस्थान की फैन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर जमकर उनके फोटो और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वहीं सारा के राजस्थानी फैंस को जब से पता चला है कि वह जोधपुर में हैं, उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं.

fallback

सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जोधपुर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जहां पर राजस्थानी खाने का लुफ्त उठाती दिख रहा हैं. उन्होंने जोधपुर में मक्के की रोटी, साग, गट्टे की सब्जी आदी का स्वाद लिया. वहीं दूसरी फोटो में आप देख सकते हैं कि अलाव जलाकर जोधपुर की सर्द रातों का लुत्फ उठा रही हैं. 

fallback

तीसरी फोटो में उन्होंने ब्लू सिटी की झलक दिखाई है.इसमें वे ब्लू टैंक टॉप, व्हाइट गॉगल्स, गले में स्टोल के साथ कैप पहने होटल की छत पर बैठी दिख रही हैं.  साथ ही खिली धूप का मजा ले रही हैं. जबकी और फोटोज में उन्होंने राजस्थान के रेगिस्तान को दिखाया है.

fallback

बता दें कि सारा अली खान कानपुर के एक बड़े व्यापारी की शादी के शिरकत करने जोधपुर पहुंची हैं. शादी जोधपुर के शाही उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली है. सारा के अलावा बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी वहां शिरकत करने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर संगीत में धूम मचाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Kharmas 2024: जानें कब शुरू हो रहा है साल का दूसरा खरमास, शादी-ब्याह से लेकर हर शुभ काम हो जाएगा बंद

ये भी पढ़ें: Viral Video: राजस्थानी पति के सामने बीवी की होशियारी पड़ी भारी, बींद की हरकत देख हो जाएंगे दंग

Trending news