Rajasthan Assembly: गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 MLA निलंबित, विधानसभा में धरने पर बैठे सभी विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655452

Rajasthan Assembly: गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 MLA निलंबित, विधानसभा में धरने पर बैठे सभी विधायक

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है. इस दौरान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी हो गई. गहमागहमी के बाद कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित कर दिए गए. 

 

Rajasthan Assembly

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है. इस दौरान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी हो गई.  गहमागहमी के बाद कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित कर दिए गए. जिसमें गोविंद डोटासरा, रामकेश मीणा, संजय जाटव, ज़ाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली, अमीन कागज़ी को निलंबित किया गया है.

इन विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले कि अभी मीटिंग करेंगे. उसके बाद तय होगा, कब तक धरने पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें- तार–तार होते बची सदन की मर्यादा,"दादी" शब्द के बाद अध्यक्ष के सामने पहुंच गए डोटासरा

दरअसल गहमागहमी के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा आसन के पास तक पहुंच गए. इस दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर बैठे थे. ऐसे में अध्यक्ष ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. मार्शल ने भी स्पीकर का निर्देश पाते ही सदन की कार्यवाही को स्थगित किया. 

मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ऐसा विषय नहीं था कि सचिव की कुर्सी और डायस तक पहुंचा जाए. विधानसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली और विधायकों से चर्चा की. इस पूरे घटनाक्रम से स्पीकर वासुदेव देवनानी भी आहत हुए. 

जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा को लेकर विधायक अनीता भदेल  ने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से सवाल किया था. जिसका जवाब देते हुए मंत्री की टिप्पणी पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. 

कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल को लेकर विधायक अनीता भदेल ने सवाल किया था, जिसका मंत्री अविनाश गहलोत जवाब दे रहे थे. अविनाश गहलोत और विपक्ष के बीच थोड़ी बहुत टिप्पणी हो रही थी. तभी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी विपक्ष की 'दादी' थी. उनके नाम पर कई योजनाओं के नाम रख दिए गए. इस बात के बाद विपक्ष के ने नाराजगी जताई. 

 नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस लोकतंत्र के मंदिर में इस प्रकार से भाजपा सदन चलाना चाहती है. सदन के अंदर आने के लिए यहां जनता की बात कहने आते हैं या इनके मंत्रियों और नेताओं के गाली खाने आते हैं. ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी इन लोगों ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद छिड़ गया.

Trending news