Jaipur: गजेन्द्र सिंह राठौड़ को खेल परिषद के सदस्य पद से हटाने के आदेश पर रोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488927

Jaipur: गजेन्द्र सिंह राठौड़ को खेल परिषद के सदस्य पद से हटाने के आदेश पर रोक

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के गत 15 अक्टूबर के उस आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी है, जिसके तहत गजेन्द्र सिंह राठौड को राजस्थान खेल परिषद के सदस्य पद से हटा दिया गया था. 

Jaipur: गजेन्द्र सिंह राठौड़ को खेल परिषद के सदस्य पद से हटाने के आदेश पर रोक

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के गत 15 अक्टूबर के उस आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी है, जिसके तहत गजेन्द्र सिंह राठौड को राजस्थान खेल परिषद के सदस्य पद से हटा दिया गया था. इसके साथ ही अदालत ने मामले में प्रमुख खेल सचिव, उप खेल सचिव और राजस्थान खेल परिषद सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस अशोक गौड की एकलपीठ ने यह आदेश गजेन्द्र सिंह राठौड की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

यह भी पढ़ें - हिमाचल से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए डेलिगेशन की बस के साथ हादसा, दो की मौत

याचिका में कहा गया कि खेल विभाग ने गत तीस सितंबर को आदेश जारी कर याचिकाकर्ता को खेल परिषद में सदस्य के तौर पर नियुक्त किया था. जिसकी पालना में याचिकाकर्ता ने छह अक्टूबर को पदभार ग्रहण कर लिया. याचिका में कहा गया कि विभाग ने 15 अक्टूबर को याचिकाकर्ता का मनोनयन रद्द कर एक अन्य को मनोनीत कर दिया. इस दौरान याचिकाकर्ता को न तो सुनवाई का मौका दिया और ना ही पद से हटाने का कोई कारण बताया गया. याचिका में कहा गया कि परिषद के सदस्य की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाती है. 

यह भी पढ़ें - Jaipur: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदाताओं के बाड़ेबंदी की चर्चाएं तेज

ऐसे में राज्य सरकार अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर बीच अवधि में मनोनयन को निरस्त नहीं कर सकती है. इसके अलावा याचिकाकर्ता के साथ ही चार अन्य को भी सदस्य पद पर मनोनीत किया गया था. याचिका में कहा गया कि शेष चार सदस्य अभी भी कार्यरत हैं और सिर्फ याचिकाकर्ता का मनोनयन ही रद्द किया गया है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को पद से हटाने पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Reporter- Mahesh Pareek

Trending news