Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर रहे. प्रवास के दौरान जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के कई ग्रामीण जन अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी समस्याओं को सुनने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल मीडिया से भी रूबरू हुए.
Trending Photos
Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के कई ग्रामीण जन अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की. वहीं कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी समस्याओं को सुनने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है उस विजन को आगे बढ़ते हुए चुनाव की वजह से देश और राज्य को नुकसान ना हो. इसी को लेकर वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार पूरा तालमेल से आगे बढ़ रही है. वन इलेक्शन वन स्टेट पर कार्य कर रही है.
हाल ही में पंचायती राज चुनाव को लेकर लिए गए निर्णय पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पंचायती राज चुनाव की जगह सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त करने का फैसला लिया है. इस प्रशासनिक कमेटी में उपसरपंच वार्ड पांच सदस्य होंगे. साथ उन्होंने कहा कि जितने भी नगर निकाय और नगर पालिकाओं के चुनाव नहीं हुए हैं उनमें प्रशासक नियुक्त करने का कार्य है चल रहा है. इसको लेकर के मंथन किया जा रहा है. क्योंकि नगर निकाय और नगर पालिका में बड़ा लाज्मा होता है जिसकी वजह से उसे पर मंथन करना जरूरी भी है.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम वन नेशन वन इलेक्शन पर अभी भी कायम है. वही नगर निकाय और नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर भी कानूनी राय ली जा रही है. और किस तरीके से इस पर की व्यवस्था की जाए उसको लेकर के भी मंथन जारी है. और हमारा ध्येय है कि जनप्रतिनिधि का महत्व भी कम ना हो. वही बिश्नोई समाज आज जोधपुर बंद के आह्वान के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हर हिंदुस्तानी और हर नागरिक क्या कर्तव्य है पर्यावरण की रक्षा के विरोध जो भी बात करता है मैं उसके धन्यवाद करता हूं.
अगर प्राइवेट की रक्षा हो गई तो हमारे देश सुरक्षित रहेगा जहां तक खेजड़ी काटने या जोधपुर बंद करने के लेकर मुझे कोई ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन मेरा इतना कहना है कि सरकार इस पर गंभीर है सरकार लगातार यह कहती है कि जितने पेड़ काटे जाए उससे ज्यादा पेड़ लगाए जाए जितने भी विकास के कार्य हो रहे हैं उनमें कम से कम पेड़ काटे.
ये भी पढ़ें- Karauli News: नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए लांगरा थाना पुलिस का अभियान
Reported By- राकेश कुमार भारद्वाज