नवरात्रि के बाद नोट बटोरने को 3 राशियां रहे तैयार, करियर में ग्रोथ के साथ जिएंगे लग्जरी लाइफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2455717

नवरात्रि के बाद नोट बटोरने को 3 राशियां रहे तैयार, करियर में ग्रोथ के साथ जिएंगे लग्जरी लाइफ

Jyotish News : वैदिक ज्योतिष में मान सम्मान और उच्च पद दिलाने वाले सूर्य देव जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ये परिवर्तन नवरात्रि के बाद होगा और तुला राशि में सूर्य भगवान की एंट्री होते ही , तीन राशियों का गोल्डन पीरियड शुरू होगा. इन तीनों राशियों के लिए ये समय वरदान समान होगा और करियर में खूब तरक्की के साथ साथ भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.

Jyotish News zodiac affected by Sun transit in libra 2024 After Navratri 2024

Surya Ka Tula Me Gochar And Navratri 2024 : वैदिक गणना के अनुसार 3 अक्टूबर से नवरात्रि 12 अक्टूबर 2024 तक रहेगी और फिर कुछ दिन के बाद ही यानि की 17 अक्टूबर 2024 को सूर्य देव शुक्र के प्रभाव वाली तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसा होते ही कर्क समेत इन राशियों के लोगों को हर सुख की प्राप्ति होगी. चलिए बताते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.

वैदिक ज्योतिष में मान सम्मान और उच्च पद दिलाने वाले सूर्य देव जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ये परिवर्तन नवरात्रि के बाद होगा और तुला राशि में सूर्य भगवान की एंट्री होते ही , तीन राशियों का गोल्डन पीरियड शुरू होगा. इन तीनों राशियों के लिए ये समय वरदान समान होगा और करियर में खूब तरक्की के साथ साथ भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.

मेष
वैवाहिक सुख मिलेगा और परिवार में खुशियां आएंगी.
जीवनसाथी का प्रमोशन होगा और रिश्ते मधुर होंगे.
संतान से जुड़ी गुड न्यूज मिल सकती है.
आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी.

धनु
आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी और आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
पुरानी परेशानियों का अंत होगा और कर्ज लिया है तो वो चुका पाएंगे.
बिजनेस करते हैं तो कोई बड़ी डील हाथ लगा सकती है.
इस समय विशेषज्ञ की सलाह के बाद किया गया निवेश फायदा दिला सकता है.

कर्क
आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और नई प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे.
समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और तरक्की भी होगी.
करियर में आर्थिक लाभ के मौके मिलेंगे और तरक्की भी होगी.
परिवार में खासतौर पर मां के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

 

Trending news