जयपुर में लेपर्ड का आतंक, 5 लोगों को किया बुरी तरह घायल, यूनिवर्सिटी में कई घंटे मचाया तांडव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257881

जयपुर में लेपर्ड का आतंक, 5 लोगों को किया बुरी तरह घायल, यूनिवर्सिटी में कई घंटे मचाया तांडव

आज अलसुबह करीब 4:00 बजे गांव में लेपर्ड घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया. पैंथर निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी परिसर में छुपा हुआ था, जहां पर भी 2 लोगों को घायल कर दिया. पैंथर का रेस्क्यू करना वन विभाग की टीम को काफी चुनौतीपूर्ण हो गया.

जयपुर में लेपर्ड का आतंक.

Leopard terror in Jaipur​: राजधानी जयपुर अचरोल गांव की आबादी क्षेत्र में लेपर्ड का आतंक देखा गया है. कल सुबह 4:00 बजे मीनू की ढाणी निवासी के एक परिवार के तीन लोगों को बहुत गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं अपेक्स यूनिवर्सिटी के दो मजदूरों को भी नोच कर घायल करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पैंथर निर्माणाधीन अपेक्स यूनिवर्सिटी में जाकर घुस गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां पर इलाज जारी है.

लेपर्ड का घटनाक्रम इस तरह से रहा
आज अलसुबह करीब 4:00 बजे गांव में लेपर्ड घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया. सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में बंद हो गए. लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर की तलाश शुरू की गई. पैंथर निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी परिसर में छुपा हुआ था, जहां पर भी 2 लोगों को घायल कर दिया. पैंथर का रेस्क्यू करना वन विभाग की टीम को काफी चुनौतीपूर्ण हो गया. निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी में पैंथर तीसरी मंजिल पर छुप गया था.

वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुबह करीब 8 बजे पैंथर को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू कर लिया गया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड का खौफ खत्म हुआ. लैपर्ड का रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लेपर्ड को रेस्क्यू करने के बाद अचरोल रेंज कार्यालय पर लाया गया जहां पर मेडिकल परीक्षण किया गया. इसके बाद लेपर्ड को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है.लेपर्ड को भागदौड़ से हल्की चोटें आई है. जिसका इलाज किया जा रहा है. लेपर्ड को स्वस्थ होने के बाद वापस जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.

ग्रामीणों के मुताबिक एक अचरोल गांव की ढाणी में लेपर्ड सुबह करीब 4:00 बजे घुस आया था. जहां घर के बाहर सो रहे एक बच्चे पर हमला किया. बच्चे को बचाने के लिए मां दौड़कर भागी तो मां के ऊपर भी अटैक कर दिया. इसके बाद पिता ने बच्चे की मां को लेपर्ड के हमले से बचाने की कोशिश की तो लेपर्ड ने पिता पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर  दिया. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़कर पहुंचे,तो लेपर्ड वहां से भाग निकला. काफी देर तक पर लेपर्ड गांव की आबादी क्षेत्र में दौड़ता रहा.

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

इस दौरान पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. लेपर्ड पास में ही निर्माणाधीन अपेक्स यूनिवर्सिटी में जाकर छुप गया, जहां पर उसने दो लोगों पर हमला कर दिया. कुल मिलाकर 5 लोगों को लेपर्ड ने घायल कर दिया. जिनमें से एक गंभीर घायल तीन लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 3 दिन पहले भी अचरोल गांव के पास लबाना में लेपर्ड ने तीन बकरियों का शिकार किया था. लगातार अचरोल गांव और आसपास की ढाणियों में लेपर्ड का आतंक देखा जा रहा है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news