Rajasthan Live News: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां डोली बाई का निधन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2542823

Rajasthan Live News: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां डोली बाई का निधन

Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले 9 नई नीतियों का अनावरण किया! साथ ही, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में सांगानेर में विरोध प्रदर्शन होगा! 

 

Rajasthan Live News: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां डोली बाई का निधन
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले 9 नई नीतियों का अनावरण किया है! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एमएसएमई, निर्यात, ओडीओपी, हस्तशिल्प, पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा, एवीजीसी, खनिज क्षेत्र से जुड़ी नीतियों का अनावरण किया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज सांगानेर में सर्व समाज विरोध प्रदर्शन करेगा. सांगानेर स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है. यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है. 
04 December 2024
21:37 PM

जयपुर

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां डोली बाई का निधन

शव यात्रा सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव ग्राम मुंडारा तहसील बाली जिला पाली से निकाली जाएगी

पाली जिले के ग्राम मुंडारा से हुआ डोली बाई हेमाजी देवासी का निधन

उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 10 बजे ग्राम मुंडारा, जिला पाली से निकाली जाएगी

15:52 PM

जोधपुर न्यूज, राजस्थान, 

शेरगढ़ में भारतीय सेवा के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना

तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग

संस्कृत स्कूल मैदान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

सूत्रों से मिली है जानकारी

11:56 AM
Rajasthan Live News: रोहट (पाली) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास जिला रिपोर्टर - सुभाष रोहिषवाल Twitter -BalaramHarawas मोः 98299 10478 कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर कस्बेवासियों में फूटा गुस्सा, रोहट कस्बेवासी पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति नहीं होने पर पहुंचे PHED कार्यालय, PHED कार्यालय पहुंचकर AEN पूनम चौधरी को कस्बेवासियों ने सुनाई खरी - खोटी, कस्बेवासियों ने कहा कि सर्दी में भी पेयजल किल्लत तो गर्मी में क्या होंगे हाल ? रोहट कस्बे के रिषभनगर, खेतेश्वर नगर, जैन मौहल्ला, आदर्श कुंज कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पिछले 10 दिनों सेनहीं हुई जलापूर्ति, कस्बेवासियों ने लाइनमैन को हटाने की भी रखी मांग, बाद में Aen पूनम चौधरी ने पेयजल आपूर्ति करवाई शुरू
10:18 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर में अजब गजब मामला आया सामने तीन भैंस की गवाही देने के लिए थाने में लाये गये तीन पाडे, नाके बंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई, पुलिस ने एक वाहन में परिवहन की जा रही तीन भैंसों को पकड़ा, देर रात थाने के बाहर बांध दी तीनो भैंसे, इस दौरान किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, जिस व्यक्ति से पकड़ी थी तीन भैंस वह गवाही के लिए थाने लेकर पहुंचा तीन पाडे,

10:07 AM

Rajasthan Live News: जयपुर बार एसोसिएशनों के चुनाव 13 को 1 लाख से अधिक वकील करेंगे मतदान 271 बार एसोसिएशनों के होंगे चुनाव वहीं प्रदेश के पदाधिकारी कायम कर चुके हैं मिसाल न्यायपालिका और राजनीति में पेश कर चुके मिसाल उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जज तक बन चुके पदाधिकारी

09:51 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में पेंशनधारियों के लिए एक बड़ी खबर है! राजस्थान सरकार ने 90 लाख पेंशनधारियों के लिए 1 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अब लाभार्थियों के खातों में आ गई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि पिछली सरकार ने उन पर आर्थिक भार छोड़ दिया था, लेकिन मार्च तक पूरी पेंडेंसी खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट का थोड़ा मुद्दा है, लेकिन इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। सितंबर की पेंशन जारी कर दी गई है और बाकी का प्रोसेस चल रहा है।

09:51 AM

Rajasthan Live News: बेगूं :मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पारसोली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीती रात को बानोड़ा बालाजी मार्ग पर पिकप गाड़ी में भरा 943 किलो 670 ग्राम अवैध डोडा चूरा पकड़ा, अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग छूटे तस्कर, थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम, पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

09:01 AM

Rajasthan Live News: यू डी एच मंत्री झाबरसिंह खर्रा आज करेगें जन सुनवाई, भारणी में आवास पर करेंगे जनसुनवाई, आमजन की समस्याएं सुनकर करेंगे समाधान, विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे मौजूद, निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग, शाम को खर्रा जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान

09:00 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। वार्षिक पत्रिका 'रश्मिपथ' का विमोचन एवं बौद्धिक कार्यक्रम । भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रांत की ओर से आयोजन। RU के मानविकी सभागार में सुबह 10:30 बजे आयोजन। भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रांत अध्यक्ष प्रो. विजयवीर सिंह और प्रांत मंत्री प्रो. गजेंद्रपाल सिंह ने बताया, अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीआर शंकरानंद होंगे मुख्य वक्ता। RSS के प्रांत प्रचारक बाबूलाल होंगे मुख्य अतिथि। राविवि कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा करेंगी अध्यक्षता। मंडल के अखिल भारतीय प्रकाशन प्रमुख प्रो. रविप्रकाश टेकचंदानी व केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव होंगे विशिष्ट अतिथि।

09:00 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर- राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी आज आयेंगे धौलपुर, सीआर चौधरी 10ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में लेंगे समीक्षा बैठक, बैठक के बाद दोपहर 12 बजे सिंघारा पैलेस सैंपऊ रोड़ धौलपुर में कृषक संवाद कार्यक्रम को करेंगे सम्बोधित

09:00 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। नियमित नहीं चल रही वाराणसी की फ्लाइट। स्पाइसजेट की फ्लाइट आज भी रद्द। फ्लाइट SG-2958 जयपुर से सुबह 8:25 बजे जाती है वाराणसी। फ्लाइट SG-2960 वाराणसी से दोपहर 1:10 बजे आती है जयपुर। कल भी नहीं हुआ था वाराणसी की फ्लाइट का संचालन। फ्लाइट में टिकट बुक करा चुके यात्री हो रहे परेशान।

08:59 AM

Rajasthan Live News: Barmer कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टियों को नहीं मिले एक साल बाद जिलाध्यक्ष दोनों प्रमुख पार्टियों का भरोसा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बीजेपी दिलीप पालीवाल और कांग्रेस गफूर अहमद के भरोसे , दोनों पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के समय बदले थे जिलाध्यक्ष कांग्रेस तत्कालीन जिलाध्यक्ष फतेह खान हुए थे टिकट के लिए बागी तो बीजेपी के तत्कालीन जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने लड़ा था चुनाव तभी से दोनों पार्टियों ने दी थी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के हाथों में पार्टी की कमान

08:59 AM

Rajasthan Live News: बालेसर जोधपुर घायल दंपति ने तोड़ा दम, कल शाम को निजी बस ने बाईक सवार दंपति को मारी थी टक्कर, बालेसर के निकट 38 मील की सरहद में हुआ था सड़क हादसा, हादसे में एक दंपति हुआ था गंभीर घायल,108 एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचाया था MDM जोधपुर, देर रात तुलेसर निवासी 21 वर्षीय विक्रम राव पुत्र करनाराम एवं 18 वर्षीय विमला राव पत्नी विक्रम ने दम तोड़ दिया,

08:08 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लॉन्च करेंगे नई नीतियां। खनिज नीति-2024 के जरिए राजस्व बढ़ाने पर जोर। राज्य की जीडीपी में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ेगी। विकसित भारत-2047 तक खनिज क्षेत्र में एक करोड़ रोजगार, खनिज क्षेत्र से सालाना राजस्व 1 लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य। वहीं एम-सैंड नीति -2024 भी की जाएगी जारी। निर्माण कार्यों में बजरी के बजाय एम-सैंड के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। सरकारी निर्माण कार्यों में एम-सैंड के उपयोग को किया जाएगा अनिवार्य। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ निर्माण लागत में कमी आएगी।

08:07 AM

Rajasthan Live News: नागौर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज, नागौर जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में होगा कार्यक्रम आयोजित, एक दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ किए जायेंगे एमओयू साइन, कार्यक्रम में 97 उद्यमियों के साथ प्रस्तावित निवेश 4253.57 करोड़ तथा कुल प्रस्तावित रोजगार सृजन 5043 रहेगा, राज्य मंत्री मंजू बाघमार,जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी,डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका रहेंगे मौजूद, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र नागौर के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने दी जानकारी,

08:07 AM

Rajasthan Live News: बाड़मेर तेज ठंडी हवाओं से ठिठुरा थार का शहर बाड़मेर ग्रामीण इलाकों में पारा सर्दी के कारण गिरा दिसंबर आ गया लेकिन सर्दी नहीं हो रही थी महसूस दिन में पसीने से तरबतर लोग सूरज ढलने के बाद लिहाफ में जाने को मजबूर बाड़मेर में रात का पारा पहुंचा 10 डिग्री पर जबकि दिन में पारा रहता हैं 40 डिग्री के आसपास

07:28 AM

Rajasthan Live News: मांडल कुएं में गिरने से महिला की हुई दर्दनाक मौत मांडल थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का मामला राजी पत्नी गोपाल लाल बलाई की हुई मौत ग्रामीणों ने मृतका के शव को कुएं से बाहर निकाला मांडल थाना पुलिस पहुंची मौके पर शव को मांडल के चिकित्सालय में लाया गया जहां आज होगा पोस्टमार्टम

07:27 AM

Rajasthan Live News: जयपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर जोनल यूनिट की बड़ी कार्रवाई 6 लाख रुपए की 123.8 ग्राम MD ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास से की गई महिला तस्कर कविता गुर्जर गिरफ्तार छोटी–छोटी पुड़िया में ड्रग्स को यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास किया जाना था डिलीवर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर ने दी जानकारी

07:27 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लेंगे महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे दोपहर 3 बजे नई नीतियों एवं पॉलिसियों का शुभारंभ पालिसी लॉन्चिंग कार्यक्रम कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेंशन हॉल में होगा

07:26 AM
Rajasthan Live News: चुरू में भीषण सड़क हादसा 
 
हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास रात ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई, जिसमें टाटा सफारी गाड़ी में सवार 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है, जबकि कैंटर चालक का उपचार राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय दिया. मृतकों में 3 डूंगरगढ़, 2 सरदारशहर और 1 सीकर के निवासी थे.

Trending news