Rajasthan Live News: समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत, 15 जनवरी को हो सकती है सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598671

Rajasthan Live News: समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत, 15 जनवरी को हो सकती है सुनवाई

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस के अवसर पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात दी. समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से में जमानत याचिका दाखिल की है. जिस पर 15 जनवरी को हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. पूरे राजस्थान में भीषण शीतलहर का प्रकोप है, जिसके कारण कई जिलों में स्कूलों को आज और कल के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.

Rajasthan Live News: समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत, 15 जनवरी को हो सकती है सुनवाई
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात दी. इसके अलावा भीषण शीतलहर से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से में जमानत याचिका दाखिल की है. जिस पर 15 जनवरी को हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

13 January 2025
14:13 PM

Rajasthan Live News: दो मामलों में नरेश मीणा को किया निचली अदालत में पेश 

छात्र जीवन मे आंदोलन से जुड़ा मामला, दो मामलों में नरेश मीणा को किया निचली अदालत में पेश, एक मामले में ACJM 6 कोर्ट ने किया नरेश मीणा को बरी, अन्य मामले में MM 16 कोर्ट ने आरोपी नरेश मीणा को भेजा जेल, अदालत ने जारी कर रखे थे गिरफ्तारी के स्थायी वारंट.

11:32 AM

Rajasthan Live News: नरेश मीणा को टोंक जेल से भारी सुरक्षा के बीच जयपुर ले जाया गया  

नरेश मीना की गिरफ्तारी का मामला, जानकार सूत्रों से मिली जानकारी, टोंक जेल से भारी सुरक्षा के बीच जयपुर  ले जाने की खबर, राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर ले जाने की सूचना, पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे फिलहाल मामले की पुष्टि.

11:31 AM

Rajasthan Live News: समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत

समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा ने हाईकोर्ट से  मांगी जमानत, टोंक की सत्र अदालत ने खारिज की थी नरेश मीणा की जमानत, अदालत ने नरेश मीणा के कृत्य को नहीं माना था जमानत के लिए उचित, चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को मारा था थप्पड़, 15 जनवरी को हाईकोर्ट में हो सकती है नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई.

08:48 AM

Rajasthan Live News: सीकर जिले में सर्दी से जन जीवन प्रभावित फतेहपुर मे ठिठुरन भरी सर्दी का असर फतेहपुर मे छाया कोहरा आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज सर्दी से बचने के लिए अलाव का लोग ले रहें है सहारा

08:05 AM

Rajasthan Live News: खेड़ली अलवर मावठ के बाद बढ़ी सर्दी ठिठुरन कोहरा. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी, ट्रेन चल रही काफी लेट. फसलों के लिए बरसा अमृत,किसानो के खिल उठे चेहरे. अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचने का कर रहे हे जुगाड़. सर्दियों में तिल से बनी गजक,रेवड़ी,बाजरे की रोटी, चूरमा से शरीर ने रहती हे गर्मी.

08:04 AM

Rajasthan Live News: स्नान,दान और पतंगबाजी के लिए खास मकर संक्रांति. मकर संक्रांति महापर्व पर दिनभर रहेगा महापुण्यकाल. सुबह 8.55बजे सूर्यदेव करेंगे मकर राशि में प्रवेश. 10घंटे 29मिनट का रहेगा पुण्यकाल का समय. व्यापारी-शिक्षित वर्ग के लिए फलदायी रहेगा,लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. इस बार संक्रांति पीले वस्त्र पहन बाघ पर सवार होकर आएगी. ऐसे में शिक्षित वर्ग के लोगों के लिए मकर संक्रांति शुभ फलदायी. मकर संक्रांति पर गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व. स्नान-दान करने से उसका सौ गुना पुण्य फल प्राप्त होता. इसी दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास समाप्त होगा.

08:04 AM

Rajasthan Live News: Ajmer RPSC से खबर RAS प्री-2024 परीक्षा से जुड़ा मामला 90 शहरों में परीक्षा कराने की तैयारी नकल और डमी अभ्यर्थियों को दूर रखने के पुख्ता इंतजाम खुफिया विभाग भी करेगा निगरानी गोपनीय तरीके से निगरानी बढ़ाने की भी तैयारी डीबार और डमी कैंडिडेट्स अभ्यर्थियों की भी सूची तैयार 2 फरवरी को है परीक्षा आयोजन कुल 733 पदों के लिए होनी है परीक्षा

07:13 AM

Rajasthan Live News: डूंगरपुर - पौष पूर्णिमा पर पदयात्रा आज बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज के सान्निध्य में निकलेगी पदयात्रा साबला हरिमंदिर से बेणेश्वर धाम तक निकलेगी पदयात्रा राजस्थान सहित गुजरात, एमपी और अन्य राज्यों से मावभक्त होंगे शामिल पदयात्रा के बेणेश्वर धाम पर पहुंचने पर धर्म सभा का होगा आयोजन

07:12 AM

Rajasthan Live News: जैसलमेर से बड़ी खबर पूरे प्रदेश में जैसलमेर सबसे ठंडा शहर 6.6 डिग्री के साथ ठंड का कहर शीतलहर के चलते कलेक्टर ने आज पहली से 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां की, ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए जतन करते लोग, कोहरे के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में हो रही परेशानी, सड़को पर हेड लाइट जला कर चल रही है गाड़िया.

07:09 AM

Rajasthan Live News:  राजसमंद जिले के आमेट थाना सर्किल के माली खेड़ा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के 8 से अधिक बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को रविवार को आमेट से आरके जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. अब सभी बच्चों की तबीयत में सुधार है और उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत थी. यह घटना माली खेड़ा गांव की है, जहां बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए थे.

07:07 AM

Rajasthan Live News: राजधानी में ठंड से लोगों के खस्ता हाल फिलहाल कोहरे से राहत बारिश की बूंद के रूप में बरस रही ओस कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच जनजीवन प्रभावित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अलवर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर में आज कोहरे का येलो अलर्ट 15 जनवरी से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम हो रहा एक्टिव जिससे कई शहरों में बादल छाने और हल्की बारिश की आशंका अगले 10 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का जताया जा रहा अनुमान रविवार को सबसे ठंडा दिन चुरू जिले में रहा जहां अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

Trending news