Rajasthan Live News : राजस्थान में आज जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, इस बीच पुलिस के साथ हुई झड़प में पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग भी किया है. ये पूरा घटनाक्रम राजभवन को घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के दौरान हुआ है. जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं के धक्का मुक्की के दौरान बेहोश होने की खबर है.
इससे पहले धरना स्थल पर गहलोत और सचिन पायलट एक मंच पर दिखे. कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल से शहीद स्मारक तक प्रदर्शन किया. जहां से राजभवन को घेर कर विरोध जताया जाना था. यहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेटिंग कर रखी थी. इस दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं
Trending Photos
Rajasthan Live News: राजस्थान में आज जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, इस बीच पुलिस के साथ हुई झड़प में पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग भी किया है. ये पूरा घटनाक्रम राजभवन को घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के दौरान हुआ है. जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं के धक्का मुक्की के दौरान बेहोश होने की खबर है. इससे पहले धरना स्थल पर गहलोत और सचिन पायलट एक मंच पर दिखे. कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल से शहीद स्मारक तक प्रदर्शन किया. जहां से राजभवन को घेर कर विरोध जताया जाना था. यहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेटिंग कर रखी थी. इस दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं