Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू आज सुबह जयपुर पहुंचेंगे! बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद, वे जयपुर से अजमेर दरगाह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर जाएंगे. अजमेर दरगाह में सुबह 11 बजे चादर पेश की जाएगी.
Trending Photos
Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू आज सुबह जयपुर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद, मंत्री रिजीजू जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर दरगाह के लिए जाएंगे. अजमेर दरगाह में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की चादर दरगाह में पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर के दौरे पर आ रहे हैं. वह सुबह 10:25 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद 10:30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा के लिए रवाना होंगे. वहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुनः 2:35 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 2:40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.