Rajasthan Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 'मैडम माया' की अहम भूमिका! 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538098

Rajasthan Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 'मैडम माया' की अहम भूमिका! 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ में बड़ा खुलासा

Rajasthan Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 'मैडम माया' की अहम भूमिका है. 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. जानिए पूरा मामला.

Accused in police custody

Rajasthan Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. महिला समेत 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में योगेश सैनी, मोहम्मद अकील, हरेंद्र बिश्नोई, दीपक सेन, हरेन शैलेश भाई, सचिन वर्मा, सीमा उर्फ मैडम माया शामिल है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 3 देसी कट्टे, मैगजीन 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि ये गैंग अपहरण फिरौती और फायरिंग की घटनाओं का अंजाम देती है. गिरफ्तार महिला मैडम माया के नाम से मशहूर है. जो कि गैंग के सदस्यों से सामंजस्य रखती है. मैडम माया संपर्क के जरिए टास्क देती है. साथ ही जेल में बंद बदमाशों का खर्चा भी उठाती है.

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मैडम माया अलग-अलग वारदात को अंजाम देने के लिए जेल में बंद गैंगस्टर तक संदेश पहुंचाती है. जेल में बंद बदमाशों के मैडम माया ही वकील अरेंज करती है. किस बदमाश को किस जेल में करना है शिफ्ट इसके लिए मैडम माया ही रोड मैप तैयार करती है.

पुलिस ने कहा कि मैडम माया ने गैंग के सदस्यों को जमानत करवाने के लिए कई वकीलों को अपने संपर्क में रखा. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत के राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाशों का लॉरेंस गैंग के सदस्य संपत नेहरा, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ से संपर्क है. पुलिस ने बताया कि हथियारों की तस्करी करना, मादक पदार्थों की तस्करी करना, किसी भी व्यापारी को टारगेट पर लेकर वसूली करना बदमाशों का पेशा है. हरेन उर्फ डेविल राजा एक बड़ा शूटर है. संजय सर्किल थाना पुलिस ने धमकी देकर व्यापारी से वसूली के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Trending news