BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के विवादित बोल, कांग्रेस गौहत्यारों की पार्टी, हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने का किया काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494114

BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के विवादित बोल, कांग्रेस गौहत्यारों की पार्टी, हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने का किया काम

Rajasthan Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के विवादित बयान देते हुए कांग्रेस को गौहत्यारों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने का काम किया है.

madan rathore

Rajasthan Politics: राजस्थान में अब गाय पर सियासत गरमा गई है. राज्य सरकार ने गाय को आवारा नहीं बेसहारा नाम दिया तो कांग्रेस नेताओं ने सरकार को कठघरे में खड़े करने का प्रयास किया. वहीं दूसरी ओर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तो कांग्रेस को गौहत्यारों की पार्टी ही करार दे दिया.

राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने का काम किया. राज्य की भजनलाल सरकार ने सोमवार को गोवंश पर आवारा शब्द का टैग हटाने का आदेश जारी किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गौ तस्कर की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के मुद्दे पर सरकार पर जोरदार हमला बोला.

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके हैं कि वोटों के लिए गाय का नाम बीजेपी जपती है. इधर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गाय की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हम शुरू से प्रयास करते आ रहे हैं. हमने 'बैल ट्रैक्टर' का भी आविष्कार किया था.

राठौड़ ने स्वीकार किया, "हमें हमारा वकील समय पर खड़ा करना ही चाहिए था. कोर्ट से नोटिस सर्व हुआ किस अधिकारी को मिला. एजी, एएजी तक क्यों नहीं पहुंचा उसकी छानबीन होगी. कोर्ट पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन कहीं न कहीं त्रुटी तो हुई है. छानबीन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राठौड़ ने कहा कि इसमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है, हम करते भी नहीं है."

भाजपा अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि गौशालाओं का विस्तार करना, उन्हें अनुदान देना हमारी भैरोंसिंह सरकार ने किया, फिर वसुंधरा राजे तथा अब भजनलाल सरकार कर रही है. हम राजनीति नहीं करते हैं गाय का संरक्षण का काम करते हैं. कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का पहले चुनाव निशान था दो बैलों की जोड़ी.

कांग्रेस ने अपना चुनाव बदलकर गाय बछड़ा किया . हिंदुओं की भावनाओं को खरीदने और आकर्षित करने का काम किया. उसके बाद गौहत्यारे उनके साथ जुड़ने लगे तो गाय-बछड़ा चुनाव छोडकर पंजा लेकर आ गए. मदन राठौड़ ने कहा कि गाय पर राजनीति हम कर रहे हैं या कांग्रेस कर रही है? गाय का लाभ उन्होंने लिया , राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम वो कर रहे हैं. उनका ये काम निंदनीय है. गाय को राष्ट्रीय पशु माना है पूरा मान और महत्व है. प्रयास कर रहे हैं गोहत्या पूर्णत: बंद होनी चाहिए.

राठौड़ ने कहा गाय को हम आवारा नहीं कहते हैं. गाय सम्मानित पशु है हम उसकी पूजा करते हैं आवारा नहीं है. उसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य हैं. गौशालाओं को विकसित कर रहे हैं. मंत्रालय भी काम कर रहा है. जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. गाय की सेवा करना पूजनीय काम है. गोमूत्र अर्क कीमती है.

Trending news