आरक्षण की मांग को लेकर माली (सैनी) समाज का आंदोलन जारी है. माली समाज ने राज्य सरकार से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. जमवारामगढ़ में सैकड़ों की संख्या में माली समाज के लोग एकत्रित हुए.
Trending Photos
Jaipur: आरक्षण की मांग को लेकर माली (सैनी) समाज का आंदोलन जारी है. माली समाज ने राज्य सरकार से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. जमवारामगढ़ में सैकड़ों की संख्या में माली समाज के लोग एकत्रित हुए.
माली समाज की ओर से 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर के जमवारामगढ़ में आक्रोश रैली निकाली गई. माली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी की अगुवाई में मालियों की ढाणी कामनेश्वर शिव मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में माली समाज के लोग नारेबाजी करते हुए जमवारामगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
यह भी पढ़ें-शारीरिक पीड़ा को दूर करने भोपा के पास गई महिला, टोना-टोटका के बहाने किया दुष्कर्म
आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर किसान संघ जिलाध्यक्ष नारायण सहाय सैनी, भाजपा नेता एचएस परिड़वाल नायला सरपंच प्रहलाद सैनी, सुर्यप्रकाश सैनी, अनील सैनी, मुकेश सैनी, बाबू सैनी, गजेन्द्र सैनी, मुकेश सैनी बूज, गोपी सैनी नायला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.