राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक, पूनिया ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208217

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक, पूनिया ने कही ये बड़ी बात

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हमने निर्दलीय और क्षेत्रिय पार्टियों के विधायकों से समर्थन के लिए व्यक्तिगत और सार्वजनिक अपील की है. 

बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक

Jaipur: राज्यसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. राज्यसभा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज जयपुर पहुंचे, जिसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई. 

यह भी पढे़ं- इस अवस्था में 9साल की बच्ची का मिला शव ! इलाके में फैली सनसनी

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पुनिया, वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड जैसे बड़े नेता मौजूद रहें. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम तिवाडी और निर्दलीय प्रत्याशी भी कुछ देर के लिए बैठक में मौजूद रहें. बैठक के बाद राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा ने भी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर नेताओं से मुलाकात की.

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हमने निर्दलीय और क्षेत्रिय पार्टियों के विधायकों से समर्थन के लिए व्यक्तिगत और सार्वजनिक अपील की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में पूरी संभावना रहती है  और हमें उम्मीद है की हमें पूरा समर्थन मिलेगा.

Reporter- Bharat Choudhary

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news