NEET UG 2023 Notifications: नीट यूजी के एक्जाम को लेकर बड़ी खबर, इन दो महीने की तीन डेट्स को हो सकती है ये परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1468923

NEET UG 2023 Notifications: नीट यूजी के एक्जाम को लेकर बड़ी खबर, इन दो महीने की तीन डेट्स को हो सकती है ये परीक्षा

NEET UG 2023 Notifications: नीट यूजी 2023 (NEET UG 2023) की परीक्षा को लेकर करीब देशभर के 20 लाख छात्रों में एक्जाम डेट को लेकर संदेह बना हुआ है, लेकिन अभी जो मीडिया इनपुट्स हैं, उसके अनुसार मई, जून की तीन तारीख को इसकी परीक्षा हो सकती है. लेकिन इसके लिए अभी भी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

 

फाइल फोटो.

NEET UG 2023 Notifications: नीट यूजी 2023 (NEET UG 2023) को लेकर राजस्थान समेत देशभर के नीट उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि अब नाटा यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक दो दिन के अंदर कभी-भी नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इस बार यह परीक्षा ऑफ लाइन मोड में आयोजित हो रही है.

इस बार नीट की परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. जबिक नीट 2022 में रपीब 18 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. अभी तक जो जानकारी है उसके अनुसार 28 मई, 11 जून और 18 जून को यह परीक्षा आयोजित हो सकती है. यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं होता तो ये तारिख तय मानी जा रही हैं. 

जानें कैसा होगा NEET 2023 का एग्जाम पैटर्न 
नीट परीक्षा से जुड़े जानकारों की मानें तो इस बार भी परीक्षा की तिथि और एग्जाम पैटर्न व सलेब्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है, नीट यूजी 2023 के प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. यदि कुछ बदलाव होता भी है, तो उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखें. नीट ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए अपना दूरभाष, मेल आईडी, 011-69227700, 011-40759000 पर बात या neet@nta.ac.in साझा कर रखी है, इस पाते पर आप संपर्क करके अपने सवाल पूछ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- KVS recruitment 2022: देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 13,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 5 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

ये भी पढ़ें- CBSE Exam Dates 2023: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th और 12th की जल्द जारी करेने वाला एक्जाम डेट, मिड फरवरी से शुरू होंगे एक्जाम​

 

 

 

Trending news