डीसीपी वेस्ट नंदिता राणा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि वारदात की मास्टरमाइंड अनू उर्फ खिंतु धामी और बाकी 5 बदमाश सिंधीकैंप बस स्टैंड पहुंचे. वहां से दोपहर 3 बजे नेपाल जाने वाली बस और किराए की टैक्सी में बैठकर अलग अलग रास्तों से भाग निकले.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के वैशाली नगर इलाके में डॉक्टर इकबाल भारती को बंधक बनाकर डकैती का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. वारदात की मास्टरमाइंड नेपाली महिला निकली जो कि डॉक्टर इकबाल के घर में तीन बार घरेलू नौकरानी रह चुकी थी. इसी नौकरानी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे डॉक्टर इकबाल व उनकी घरेलू नौकरानी मीरा को बंधक बनाया और कमरे में रखे आभूषण व नकदी लूटकर ले गई.
डीसीपी वेस्ट नंदिता राणा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि वारदात की मास्टरमाइंड अनू उर्फ खिंतु धामी और बाकी 5 बदमाश सिंधीकैंप बस स्टैंड पहुंचे. वहां से दोपहर 3 बजे नेपाल जाने वाली बस और किराए की टैक्सी में बैठकर अलग अलग रास्तों से भाग निकले. जयपुर पुलिस ने तुरंत भरतपुर पुलिस से संपर्क कर नाकाबंदी करवाई. भरतपुर के सेवर इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने नेपाल जा रही बस को रुकवाया. जिसमें सवार मास्टरमाइंड नौकरानी अनु को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया.
पूछताछ में अनु ने बताया कि दो साथी बस के पीछे एक टैक्सी कार में आ रहे हैं. इस बीच पुलिस को देखकर टैक्सी चालक ने कार को रोका. टैक्सी चालक को भी रास्ते में ही बदमाशों की बात से शक हो गया था. ऐसे में नाकाबंदी में पुलिस को देखकर वह कार पुलिस तक ले गया. तब कार में सवार दो बदमाश कार से उतरकर भाग निकले. करीब 3 घंटे तक घेराबंदी करने के बाद जयपुर व भरतपुर पुलिस की टीम ने आरोपी सुरेश शाही व प्रकाश उर्फ पुष्पा को भी धरदबोचा.
19 सितंबर को वारदात के वक्त डॉक्टर के घर काम कर चुकी पुरानी नौकरानी अनू अपने चार साथियों के साथ हनुमान नगर विस्तार निवासी डाॅक्टर इकबाल भारती के घर पहुंची. वहां तीन लोग मकान में लूटपाट करने चले गए. जबकि दो बदमाश बाहर ही ठहर गए. अब पुलिस की 2 टीमें फरार तीन आरोपियों की तलाश में नेपाल बॉर्डर, आगरा व दिल्ली भेजी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?