NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास आठ सालों से सबसे अव्वल, जानें देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1726864

NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास आठ सालों से सबसे अव्वल, जानें देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम

NIRF Ranking 2023: एनआरआईएफ ने रैंकिंग जारी कर दी है.ये रैंकिंग देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को लेकर जारी की गई है, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2023) जारी की गई है.

 

फाइल फोटो.

NIRF Ranking 2023:  एनआरआईएफ ने रैंकिंग जारी कर दी है, ये रैंकिंग देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को लेकर जारी की गई है, आईआईटी मद्रास ने लगातार आठवीं बार भी नंबर वन पर जगह बनाई है. आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2023) जारी की जाती है.

टॉप की बात करें तो इस बार भी आईआईटी के कॉलेजों ने इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा अपनी जगह बनाई है.आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी दिल्ली को दूसरा एवं आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, ताकि ये रैंकिंग इसलिए जारी की जाती है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को निर्णय लेने में मदद दी जा सकें.

ये हैं देश के टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की,भारतीय,प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली, जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता

ये भी पढ़ें- RPSC paper leak ED action: आरपीएससी पेपर लीक पर जयपुर में दूसरे दिन ईडी की कार्रवाई, अहम दस्तावेज लगे हाथ

 

Trending news