Tech News: इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकता है 'OPPO A58 4G', इतने कम दाम पर मिलेंगे शानदार फीचर्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1778384

Tech News: इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकता है 'OPPO A58 4G', इतने कम दाम पर मिलेंगे शानदार फीचर्स

Tech News, Oppo A58 4G: ओप्पो अपने OPPO A58 5G की लॉन्चिंग करने के बाद OPPO A58 4G वर्जर पर तेजी से काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि इसके लिए मोबाइल का सर्टिफिकेशन हो चुका है, जल्द OPPO A58 4G इंडिया के बाजार में आ सकता है.

 

Tech News: इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकता है 'OPPO A58 4G', इतने कम दाम पर मिलेंगे शानदार फीचर्स

Tech News, Oppo A58 4G: चीन में OPPO A58 5G को लॉन्च करने के बाद अब यह ब्रांड अपने 4G वर्जन पर काम कर रहा. इस हैंडसेट ने लॉन्च से पहले FCC, TUV Rheinland, NBTC, और Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टीफिकेशन लिया है. FCC लिस्टिंग में मॉडल नंबर CPH2577 और फोन के मार्केटिंग नाम NBTC सर्टीफिकेशन के माध्यम से सामने आया है. बता दें कि फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

ऐसे मिले OPPO A58 4G के लॉन्चिंग के संकेत

FCC सर्टीफिकेशन से पता चलता है कि OPPO A58 4G में स्टार्टिंग में ColorOS 13.1 होगा और इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. इस डिबाइस को BIS सर्टीफिकेशन भी मिल गया है, जो इसके इंडिया में जल्द लॉन्च होने का संकेत हो सकता है.
NBTC सर्टीफिकेशन में फोन के अलावा कुछ नहीं बताता है, केवल मार्केटिंग नाम OPPO A58 बताया जाता है. इन सभी लिस्टिंग में अभी तक OPPO A58 के किसी भी हार्डवेयर की जानकारी का पता नहीं चलता है, लेकिन हम जल्द ही अधिक जानकारी मुहैया कराएंगे.

OPPO A58 5G की विशेषताएं (OPPO A58 5G specifications)

  • डिस्प्ले: 6.5 इंच का HD+ एलसीडी स्क्रीन, 1612 × 720 पिक्सेल की रेज़ोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 96 प्रतिशत NTSC/100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट.
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 7न्म प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 GPU के साथ.
  • रैम और स्टोरेज: तकनीक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज तक.
  • बैटरी: 5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.
  • ओएस: यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 स्किन के साथ आता है.
  • कैमरा: इसमें f/1.8 अपरेचर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपरेचर के साथ 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है. सेल्फी के लिए, इसमें 8MP का स्नैपर भी है.
  • डाइमेंशन्स: 163.8×75.04×7.99 मिमी और इसका वजन 188 ग्राम है.
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4जीगीहर्ट्ज + 5जीगीहर्ट्ज), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, और एक USB Type-C सामिल है.

ये भी पढ़ें...

चंद्रयान-3 लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखिए 'यान' के शानदीर Video

Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो स्टेज पर ही पीटा

Trending news