Jaipur News: जयपुर के चौड़ा रास्ता एरिया में स्थित प्राचीन ताड़केश्वर महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है. दूर-दराज से लोग यहां बाबा के दर्शन करने आते हैं. आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें...
धर्म नगरी जयपुर के चौड़ा रास्ता एरिया में स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर शहर के इतिहास से भी पुराना है.
पहले इस मंदिर को ताड़कनाथ के नाम से जाना जाता था, लेकिन इसके आसपास बड़ी संख्या में ताड़ के पेड़ होने से इस मंदिर नाम ताड़केश्वर पड़ गया.
कहा जाता है कि जिस स्थान पर यह मंदिर बना हुआ हैं, वहां भोलेनाथ खुद प्रकट हुए थे.
खास बात यह है कि प्राचीन समय में यहां रोजाना एक गाय आकर खड़ी हो जाती थी और उसके थन से अपने आप दूध निकल कर बहने लगता था. जब लोगों ने उस जगह की खुदाई की, तो जमीन के अंदर से शिवलिंग निकला.
जयपुर शहर के स्थापना के समय इस जगह पर एक भव्य मंदिर बना गया है, जिसे अब ताड़केश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है.
लोगों में इस मंदिर को लेकर बड़ी आस्था है. माना जाता है कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है.
कहा जाता है कि जब किसी भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह यहां वापस आकर 51 किलो दूध-घी से जलेहरी भरता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़