Weather Update 11 February: फरवरी की शुरूआत से मौसम में बन रहे उतार चढ़ाव से सर्दी जाने की आहट तेज हो गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में बारिश की वजह से ठंड फिर से एक बार बढ़ सकती है.
फरवरी की शुरूआत से मौसम में बन रहे उतार चढ़ाव से सर्दी जाने की आहट तेज हो गई है. लेकिन एक बार फिर फिजा का रूख बदलने वाला है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में बारिश की वजह से ठंड फिर से एक बार बढ़ सकती है. फरवरी के महीने में भी पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से अभी तक ठंड से राहत नहीं मिल पाई है.
वहीं कोहरे का असर अब कम ही देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 फरवरी के बाद से ठिठुरन से राहत मिलेगी. वहीं अभी कुछ दिनों तक सुबह-शाम की गलन बरकरार रहेगी.
राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार है. लोकिन कई इलाकों में शीतलहर जारी है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं.
बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीतलहर चलेगा तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया.
इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, फतेहपुर में चार डिग्री, पिलानी और सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री, चूरू में 5.7 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश की संभावना काफी कम है.
आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने से पाला जमने की संभावना नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़