पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, नेशनल हाईवे पर वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200732

पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, नेशनल हाईवे पर वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा

शाहपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि यातायात पुलिस अब सख्त हो गई है और हाईवे पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, नेशनल हाईवे पर वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा

Shahpura: जयपुर के शाहपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि यातायात पुलिस अब सख्त हो गई है और हाईवे पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यातायात और हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सड़क पर खड़े रहने वाले वाहन और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के 30 चालान काटे है. 

जानकारी के अनुसार, शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं, ऐसे में यहां हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई लोग अकाल मौत के मुंह में चले जाते हैं.

इसके अलावा कई लोग घायल भी हो चुके है. हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुमित गुप्ता के सुपरविजन में हाईवे पेट्रोलिंग और यातायात पुलिस की टीम गठित की गई है. गठित टीम करीब 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है.

इसके अलावा रायसर से हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस वाहन को भी यहां लगाया गया है. हाईवे और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम शाहपुरा के राजपुरा पुलिया से लेकर अलवर तिराहे तक नियमित गश्त कर रही है और सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई की जा रही है.

साथ ही, पुलिसकर्मी वाहन चालकों से सड़क पर वाहन खड़े नहीं करने के लिए समझाइश भी कर रहे हैं. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान यातायात निरीक्षक रघुनाथ सिंह, यातायात चौकी प्रभारी भागीरथ पोषवाल, जयराम मीणा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढ़ेंः खेत में पड़े मिले युवक-युवती, गले पर पाए गए कट के निशान

Trending news