Rajasthan News: कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हुई समाप्त, कार्यों को लेकर कई निर्णय किए गए पारित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608149

Rajasthan News: कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हुई समाप्त, कार्यों को लेकर कई निर्णय किए गए पारित

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक का आज समापन हुआ. बैठक में सेवा दल के कार्यों को लेकर कई निर्णय पारित किए गए.

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक का आज समापन हुआ. बैठक में सेवा दल के कार्यों को लेकर कई निर्णय पारित किए गए. इसके साथ ही संघ-बीजेपी के एजेंडे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के साथ ही जनता में जन जागरण का फैसला किया गया, ताकि जनता के मुद्दों की लड़ाई खुद जनता लड़े. 

यह भी पढ़ें- Karauli News: नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए लांगरा थाना पुलिस का अभियान

सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई ने संघ और बीजेपी पर कई आरोप लगाए. जयपुर के निकट बाड़ा पदमपुरा में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का समापन हुआ. इस मौके पर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद देसाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. 

सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आगामी दिनों में सेवा दल किस तरह से राष्ट्रीय हित में काम करेगी इसको लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद देसाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात की और सेवा दल कार्यसमिति को लेकर बात की.

मीडिया से बात करते हुए लालजी भाई ने कहा कि सेवा दल राष्ट्र के हित के लिए काम करता है. आज देश में सबसे बड़ा खतरा संघी शासकों के जरिए देश के संविधान को कमजोर करने का है. संघ शासक संवैधानिक संस्थाओं को अपनी पालतू ऑर्गेनाइजेशन बनाने का षड्यंत्र कर रहे हैं. लोगों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का काम हो रहा है. 

जैसे हम दो हमारे दो मिलकर देश को लूटने दो, हम दो बेचने वाले भी गुजराती खरीदने वाले भी गुजराती, देश की पचास करोड़ जनता ताली बजाएगी. इस प्रकार का कल्चर खड़ा किया जा रहा है. सेवा दल इसके खिलाफ कार्य करेगा.

जन जागरण करेगा सेवा दल 

लालजी भाई ने कहा कि बार-बार संघी भाईपाई तिरंगे का अपमान करते हैं. सेवा दल कार्यकर्ताओं की ओर से हर महीने अंतिम रविवार को पार्क, चौराहे पर तिरंगा लगाकर तिरंगी सोच का महत्व समझाने का काम किया जाएगा. लोगों को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. 

देश में 101 चौपाल लगाकर बाबा का अपमान करने वालों को चैलेंज करेगा कि देश मनु स्मृति से नहीं संविधान से चलेगा. कैंप लगाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा. जनता के मूल मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार को लेकर जनता के बीच कार्यकर्ता जाएंगे. बीजेपी संघ के हिंदू मुस्लिम, पाकिस्तान, कब्रिस्तान, अली और बली जैसे मुद्दों को नहीं चलने दिया जाएगा.

Trending news