RPSC RAS Prelims Result 2023: राजस्थान की सबसे बड़ी अधिकारिक परिक्षा RPSC RAS Prelims Exam का परिणाम Rpsc ने जारी कर दिया है. जिसके RPSC RAS के 972 पदों के लिए 01 अक्टूबर को आयोजित की गई थी.
Trending Photos
RPSC RAS Prelims Result 2023: आयोग के जरिए घोषित परिणाम में इस बार 19348 कैंडिडेट्स ने बारी बाजी है, जिसके बाद अब इन्हें RPSC RAS Main की तैयारी में लगना होगा. बता दें कि RPSC RAS Prelims Exam 972 पदों के लिए 01 अक्टूबर को राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव
रिजल्ट जारी होने के बाद हर उम्मीदवार अपने परिणाम देखने के लिए कौतूहलता होगी . इस जिज्ञास को खत्म करते हुए आप अपना परिक्षा परिणाम जानने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rasjasthan.gov.in पर जाकर लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक करना पड़ेगा.
1 अक्टूबर को आयोजित की गई इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 46 जिलों में 2158 परीक्षा केद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में पहली बार ओबजेक्टिव सवालों के चार उत्तरों के साथ पांचवा विकल्प भी दिया गया था. इसलिए कैंडिडेट्स को 10 मिनट का ज्यादा समय दिया गया था.
प्रदेश की सबसे बड़ी अधिकारिक सेवा के इस एग्जाम में कैंडिडेट्स की कुल उपस्थिति 65.71 प्रतिशत रही थी. इसके साथ ही परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2 लाख 39 हजार 012 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे थे.
स्टेप 1: RPSC की ऑफिश्यल वेबसाइट rpsc.rasjasthan.gov.in पर लॉगिन करे. स्टेप 2: फिर इसके होम पेज पर जाकर 'RPSC RAS Prelims Result 2023' के दिए हुए लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा जिसके बाद यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. स्टेप 4: आरएएस प्रीलिम्स का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. स्टेप 5: रिजल्ट की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. |
आयोग के जरिए प्री परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही मुख्य परीक्षा की तारीखों को भी घोषित कर दिया है. आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा को आयोग ने 2- 28 जनवरी 2024 को रखेगा.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..