Rajasthan Crime: 'मकान मालिक कहते थे कि शादी में जाएंगे', मास्टरमाइंड नौकरानी ने की फायदा उठाकर 20 लाख की डकैती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2532474

Rajasthan Crime: 'मकान मालिक कहते थे कि शादी में जाएंगे', मास्टरमाइंड नौकरानी ने की फायदा उठाकर 20 लाख की डकैती

Rajasthan Crime: 'मकान मालिक कहते थे कि शादी में जाएंगे', इस बात को मास्टरमाइंड नौकरानी ने नोट कर लिया और फायदा उठाकर 20 लाख की डकैती कर डाली. जानिए पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan Crime: अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत चिनार स्कूल के मालिक के घर हुई डकैती के मामले में अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया, '' 21 नवंबर को स्कीम नंबर 1 आर्य नगर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी सुजल (निवासी हांसी) ,सचिन  हननु  ,आर्यन, नीलम कुमारी उर्फ कंचन जो अलवर मेंव बोर्डिंग के पीछे के रहने वाली है उसे गिरफ्तार किया गया है.''

पुलिस ने बताया कि आरोपी नीलम कुमारी ने ही अपने मालिक की रैकी करके इस घटना को अंजाम दिया है. 

पुलिस पूछताछ में नीलम ने बताया, ''मकान मालिक कहते थे कि हम शादी में जाएंगे. उसी का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.''

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह नीलम की मदद से कार में बैठकर रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे और ई रिक्शा से भगत सिंह चौराहे पहुंचे. इसके बाद पीड़ित के घर तक पैदल-पैदल जाकर पूरी घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अलवर आने से पहले ही अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए.जिससे मोबाइल सर्विलांस पर पकड़ में नहीं आए. घर की नौकरानी ने पूरा प्लान बनाया.

गुरुवार को वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए.पकड़े गए आरोपी पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे हैं. जिनके बारे में और भी पूछताछ की जाएगी.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये की लूट का अंजाम दिया था. मामले में DSP अंगद शर्मा और उनकी पूरी टीम ने जगह-जगह जाकर छानबीन कर मामले का खुलासा किया.

अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस अलावा मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस की टीम तलाश कर रही है.

मामले का खुलासा होने के बाद अलवर के सभी व्यापारियों ने मिलकर पुलिस कप्तान संजीव नैन का कोतवाली परिसर में आभार व्यक्त किया.

Trending news