Trending Quiz: आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हम आपके लिए कुछ सवाल और जवाब लेकर आए है, जिससे आपके सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होगी.
Trending Photos
Trending Quiz: जीके की फुल फोर्म जनरल नॉलेज होती है, जिसे हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं. जीके का मतलब होता है ऐसी जानकारी जो नए और पुराने इवेंट्स पर आधारित हो. ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी को सामान्य ज्ञान कहा जाता है. इसी के चलते आज हम आपके लिए कुछ सवाल और जवाब लेकर आए है.
सवाल: पुलवामा हमला कब हुआ था?
जवाबः 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में हुआ था.
सवाल: चांद पर जाने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः चांद पर जाने वाला पहला इंसान नील आर्मस्ट्रांग था.
सवाल: भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
जवाबः भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल थार मरुस्थल (राजस्थान) है.
सवाल: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाबः भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है.
सवाल: बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था?
जवाबः बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था?
सवाल: रामायण और महाभारत किस भाषा में लिखे गए हैं?
जवाबः रामायण और महाभारत संस्कृत में लिखे गए हैं.
सवाल: कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?
जवाबः कागज का आविष्कार चीन में हुआ.
सवाल: मछली किसकी सहायता से सांस लेती है?
जवाबः मछली गलफड़ों की सहायता से सांस लेती है.
सवाल: महाराणा प्रताप 'बुलबुल' किसे कहते थे?
जवाबः महाराणा प्रताप 'बुलबुल' अपने घोड़े को कहते थे.
सवाल: भारत के राष्ट्रीय झंडे की लंबाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है?
जवाबः भारत के राष्ट्रीय झंडे की लंबाई और चौड़ाई में 3:2 अनुपात होता है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.