राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आंदोलन जारी है. उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार गुजरात के पालनपुर पहुंचे हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों के आंदोलन से जुड़ा मामला अब तूल पकड़ रहा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आंदोलन जारी है. उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार गुजरात के पालनपुर पहुंचे हैं. उपेन यादव ने कहा- युवा बेरोजगारों की मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो गुजरात चुनावों में कांग्रेस नेताओं का विरोध करेंगे. इसके साथ ही गुजरात में कांग्रेस नेताओं की सभाओं में भी विरोध करेंगे.
कांग्रेस नेताओं की रैली और सभाओं में विरोध करके और काले झंडे दिखाएंगे. सरकार की वादाखिलाफी के कारण गुजरात कूच का का कदम उठाना पड़ा. क्योंकि ना ही मंत्री, ना ही अधिकारी सुन रहे हैं. जब धरना प्रदर्शन करके सरकार को वादा याद दिलाते हैं तो युवा बेरोजगारों के ऊपर मुकदमे दर्ज करते हैं. लाठियां बरसाते हैं, जिसकी वजह से युवाओं में आक्रोश है. अब युवा बेरोजगार गुजरात चुनाव में कांग्रेस नेताओं का विरोध करके सीधी टक्कर लेंगे और वोट की चोट करेंगे.
कई मांगों को लेकर सरकार से जारी है संघर्ष
राजकीय आईटीआई कॉलेजो में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश और 2100 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए
कंप्यूटर अनुदेशक एवं पीटीआई भर्ती में 40 फीसदी की बाध्यता में शिथिलता दी जाए
नई भर्तियां निकाली जाए
रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक,एलडीसी,RAS, ईसीजी,एसआई,CHO, सूचना सहायक ,प्रोग्रामर,दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM फार्मासिस्ट ,,पशुधन सहायक ,ओटी टेक्निशियन स्टेनोग्राफर, APRO, PRO, जलधारी, सहायक कृषि अधिकारी,सेनेटरी इंस्पेक्टर,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए
राज्य सरकार द्वारा इस बजट में 1 लाख सरकारी भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी. इसलिए राज्य सरकार एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज भर्तियों का वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी करें .
लंबित भर्तियां पूरी करने की मांग
पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की नियुक्ती प्रक्रिया का कैलेंडर जारी किया जाए
शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए
प्रयोगशाला साहयक भर्ती 2018 और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 पूरी की जाए
तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों पर अधिक से अधिक निकाले जाएं
फायरमैन भर्ती जल्द से जल्द पूरी की जाए
सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को रोककर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए
युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए
बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए
कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी कृषि के विषयों को शामिल किया जाए
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10000 पदों पर बजट में शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए
फर्जी डिग्री,डिप्लोमा,खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए
21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझोते की मांगो तथा लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए
तत्काल ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर करके 2018 से लेकर 2022 तक ओबीसी के अभ्यर्थियों को जितने पदों का नुकसान हुआ है उन पदों को वापस सर्जित करके सूची जारी की जाए. साथ ही संस्कृत विभाग रीट लेवल 1 भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाए.
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी
CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...