Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1540100

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, सिरोही के माउंट आबू के साथ अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ में सर्दी बढ़ गई है. 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रही हैं. इसी के चलते पूरे प्रदेश में रविवार यानि बीती हुए दिन से कई इलाकों में बादल छाए हुए है. रविवार को मौसम पूरी तरह बदल गया है और सुबह से ही कई शहरों में कोहरा रहा. 

वहीं, गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं. बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी गुरुवार को राजस्थान के कई इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश हुई थी. इस मावठ से प्रदेश में एक बार फिर तेज सर्दी पड़ने लगेगी और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ के साथ कई जिलों में 24 से 25 जनवरी को मावठ हो सकती है. 

माउंट आबू का लुढ़का पारा 
प्रदेश में रविवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं, मौसम में मिजाज को देखते हुए माउंट आबू का पारा फिर माइनस में पहुंच गया है. वहीं, अगर शनिवार के दिन की बात करें तो यहां का पारा 0 डिग्री रहा और कल रविवार को यहां का पारा माइनस 3 डिग्री दर्ज हुआ. 

शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार... 
सिरोही 2.8 
करौली 5.2
माउंट आबू -3
भरतपुर 4.7
फलौदी 5.8
चूरू 5.5
उदयपुर 7.0
टोंक 14.5
जोबनेर 6.0
जैसलमेर 6.7
सीकर 8.5
भीलवाड़ा 8.3
बूंदी 8.4
पाली 10.8
अजमेर 12.7
फतेहपुर 10.3
जालौर 10.4
जोधपुर 11.0
कोटा 9.8
जयपुर 10.5
बाड़मेर 10.2

26 जनवरी तक होगी अच्छी बारिश
इसी के चलते यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा दिन कोहरा से शहर ढका हुआ नजर आ रहा है. वहीं, फसलों और गाड़ियों पर पड़ी ओंस बर्फ में बदल गई. इसी के चलते मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है. 

यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी कैफे में कर रही मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

 

Trending news