Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई शहरों के तापमान में गिरावट, नवंबर के इस सप्ताह से होगी ठंड की एंट्री, जानें ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2489290

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई शहरों के तापमान में गिरावट, नवंबर के इस सप्ताह से होगी ठंड की एंट्री, जानें ताजा अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर खत्म हो चुका है अब मानसून के विदाई के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. 25 अक्टूबर शुक्रवार को बारां में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के शुरुआत के साथ ही यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर खत्म हो चुका है अब मानसून के विदाई के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. 25 अक्टूबर शुक्रवार को बारां में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. वहीं फलौदी का तापमान सबसे अधिक रहा. यहां पर मौसम के शुष्क बने रहने से ठंड का एहसास होने लगा है. 
 
 

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के शुरुआत के साथ ही यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. वहीं पश्चिम विक्षोम का भी असर खत्म होने लगा है. विक्षोम के असर से पिछले हफ्ते भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. हालांकि इन दिनों प्रदेश का मौसम साफ है और आगामी दिनों में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं.
 

 

राजस्थान में सर्दी का असर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही कई जगहों पर तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. 25 अक्टूबर शुक्रवार को फलौदी का तापमान 38.4 डिग्री के साथ सबसे अधिक रहा, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री बारां का दर्ज किया गया.
 

 

राजस्थान में तापमान

राजस्थान का मौसम शुष्क रहने के कारण इन दिनों हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगेगी. अगले 2 से 3 दिनों तक किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. माउंट आबू में 16.4 डिग्री, अजमेर में 33.7, भीलवाड़ा में 33.1 , अलवर में 32.4, जयपुर में 32.6, सीकर में 33.5, कोटा में 34.7, चित्तौड़गढ़ में 33.9, धौलपुर में 36.2, करौली में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 
 

 

हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news