REET Exam 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल, कई अभ्यर्थी रहे वंचित, पढ़ें रीट का पूरा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270925

REET Exam 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल, कई अभ्यर्थी रहे वंचित, पढ़ें रीट का पूरा अपडेट

राजस्थान में रीट (REET Exam 2022) परीक्षा आयोजित हुई. यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न हुई. इस बीच बारिश ने कई अभ्यार्थियों का खेल बिगाड़ा दिया. जिससे कई अभ्यर्थी वंचित रह गयें. दूसरी पारी में लेवल-2 में 81.39% उपस्थिति रही.  

REET Exam 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल.

Jaipur: राजस्तान में आयोजित हुई रीट परीक्षा (REET Exam 2022) में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. तड़के शुरू हुई तेज बारिश ने कई अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने के सपने तोड़ दिए. ऐसे अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच सके और परीक्षा से वंचित हो गए. हालांकि कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को राहत भी दी गई, लेकिन यह राहत नाकाफी साबित हुई. इसमें भी गफलत की स्थिति रही. कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों रोते-बिलखते रहे. लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला. पहली पारी में लेवल-1 और दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा हुई. 

जयपुर में पहली पारी में 65.05 फीसदी उपस्थिति (REET Exam 2022) रही, जबकि दूसरी पारी में उपस्थिति बढ़कर 81.39 फीसदी पर पहुंच गई. पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा हुई. इसमें 72,557 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 47,200 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचे और 25,357 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

उपस्थिति का प्रतिशत 65.05 फीसदी रहा. दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा हुई. इसमें 79042 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 60066 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे और 18076 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. उपस्थिति का प्रतिशत 81.39 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया

 

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news