Trending Photos
Satish Poonia : उपनेता प्रतिपक्ष और राजस्थान के पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां को देशभर में अच्छे विधायक के रूप में पहचान मिली है. पूनियां को अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की बदौलत यह पहचान मिली है. मुंबई में चल रहे ‘राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन’ की मैग्जीन में 75 प्रमुख विधायकों के साथ आमेर विधायक सतीश पूनियां को भी जगह मिली है. इससे यह माना जा रहा है कि आमेर क्षेत्र में विकास कार्यों का मॉडल देशभर में चर्चा में आ रहा है.
मुम्बई में पहला ‘राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन’ चल रहा है. इस तीन दिवसीय विधायक सम्मेलन में देशभर से हजारों विधायक शामिल हुए हैं. विधायक सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई प्रमुख राजनीतिज्ञों तथा विशेषज्ञों के सम्बोधन भी हुए हैं. इसके अलावा इस राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को लेकर एक मैगजीन प्रकाशित की गई है.
इस मैगजीन में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे सहित देश के 75 विधायकों को स्थान मिला है. मैगजीन में देशभर के हजारों विधायकों में से इन 75 विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए चयनित किया गया है.
National Legislators’ Conference Bharat pic.twitter.com/fcSB8pz9OL
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 17, 2023
उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सीएचसी, पीएचसी और स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं के साथ विकसित किया. इस विकास काे ''आमेर मॉडल'' के रूप में स्थापित किया, अब यह मैगजीन के जरिए पूरे प्रदेश और देश में पहचान बना रहा है. इसको लेकर विधायकों में भी आपस में चर्चा हो रही है. आमेर में किए गए कार्यों का राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की मैगजीन में किया गया है.
आमेर क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर भी खूब कार्य हुए हैं. राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की पुस्तिका में आमेर के इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है. स्कूलों में टॉयलेटस, आधुनिक डिजिटल क्लासरूम, साइंस लैब, कंप्यूटर आर्ट, क्राफ्ट लाइब्रेरी, शुद्ध पेयजल आदि कार्य हैं. इसी तरह आमेर के जालसू में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ सीएचसी, मोदी क्लिनिक, आमेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कनेक्ट के लिए डॉ. सतीश पूनिया एप बनाया गया.
विभिन्न स्कूलों में सुसज्जित कमरे, चारदीवारी, आधुनिक लैब, खेल मैदान और खेल सामग्री की सुविधा का विस्तार किया गया. विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और गौरव पथ योजना के माध्यम से सड़कों का विकास किया गया. वाटर रिचार्जिंग सिस्टम इत्यादि सहित विभिन्न विकास कार्य आमेर विधानसभा क्षेत्र में किये गए.
Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद
बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें