गोविंद देव जी के मंदिर में जन्माष्टमी पर होगे सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम, कंट्रोल रूम के जरिए होगी कड़ी निगरानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308701

गोविंद देव जी के मंदिर में जन्माष्टमी पर होगे सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम, कंट्रोल रूम के जरिए होगी कड़ी निगरानी

जन्माष्टमी के पर्व को देखते हैं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. इस अवसर पर शहर के आराध्य गोविंद देव जी  के मंदिर में पुलिस का अतिरिक्त्त बल तैनात किया गया है.

गोविंद देव जी के मंदिर में जन्माष्टमी पर होगे सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम, कंट्रोल रूम के जरिए होगी कड़ी निगरानी

Jaipur: जन्माष्टमी के पर्व को देखते हैं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. इस अवसर पर शहर के आराध्य गोविंद देव जी  के मंदिर में पुलिस का अतिरिक्त्त बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2022 : छोटी काशी में छाया कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, मंदिरों में गूंज रहा राधे-राधे

सुरक्षा व्यवस्था को विशेष इंतजाम को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के मुताबिक जन्माष्ठमी पर गोविंद देव जी के मंदिर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ साथ आरएसी की पांच कंपनियों को भी तैनात किया गया है.

साथ ही गोविंद देव जी के मंदिर में एक अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. उस कंट्रोल रूम से मंदिर के आसापास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा गया है. जिसे इलाके में घटित किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटा जा सके. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बार मंदिर परिसर में भी पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

Trending news