Dhania Upay For Dhanteras: धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन किए जाने वाले सभी उपायों से घर में धन-समृद्धि आती है. बता दें कि इसमें धनिया का उपाय बहुत फलदायी माना जाता है. आप भी जानें..
Trending Photos
Dhanteras 2022 Upay: त्यौहारी सीजन चल रहा है. हर घर में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. इस अवसर पर लोग खुश तो होते हैं पर साथ में कई चीजों का चिंता भी होता है. आपको बता दें कि आज से छठे दिन धनतेरस का त्योहार है, यानि 23 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. ये दिन धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे.
आपको बता दें कि धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धन तेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन धन, समृद्धि के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें धनिया का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. अब आपको बताते है कुछ उपाय के बारे में जिसको जानकार आपकी किश्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में..
धनतेरस पर कैसे करें धनिया से उपाय
( Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. )
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः