Trending Quiz : रोजाना कद्दू के बीज खाने से क्या फायदे होते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2495912

Trending Quiz : रोजाना कद्दू के बीज खाने से क्या फायदे होते हैं?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

What are the benefits of eating pumpkin seeds daily

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?

जवाब 1 - ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.

 

सवाल 2 - भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?

जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?

जवाब 3 - ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.

 

सवाल 4 - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?

जवाब 4 - इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

सवाल 5 - सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?

जवाब 5 - टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है. इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है.

 

सवाल 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?

जवाब 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.

सवाल 7 -  रोजाना कद्दू के बीज खाने से क्या फायदे होते हैं?

जवाब 7 -  दरअसल, रोज कद्दू के बीजों का सेवन करने से हार्ट हेल्दी रहता है. इसमें फाइबर और हेल्दी फैट्स के साथ एंटी ऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो कॉलेस्ट्रॉल दूर करने में कारगर है. जानकारों का मानना है, कि ये बीज हार्ट के साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news