राजस्थान के उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर राजस्थान के डीजीपी ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. वार्ता को दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सांझा की.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर राजस्थान के डीजीपी ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. वार्ता को दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सांझा की. डीजीपी एम. एल. लाठर ने बताया कि, उदयपुर में मंगलवार को हुए नृशंस हत्याकांड के मामले में, 2 मुख्य आरोपियों सहित कुल 5 व्यक्तियों को डिटेन किया जा चुका है. इसके अलावा मामले की गहनता से जांच एन.आई.ए के जरिए की जा रही है, जिसमें राजस्थान पुलिस भी जांच में आवश्यक सहयोग करेंगी.
डी.जी.पी लाठर ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था की नियंत्रण में है. साथ राज्य के सभी स्थानों पर पुलिस सतर्कता से निगरानी रख रही है. कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता बन्दोबस्त किए गए है. वर्तमान में मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए उदयपुर के जिला मजिस्ट्रेट के जरिए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है.
गौरतलब है कि, आज मृतक कन्हैयालाल साहू के शव का पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. उन्होने बताया कि, परिस्थिति का सही आंकलन नही कर पाने के कारण उदयपुर जिले के धानमंडी थानाधिकारी एवं एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित किया गया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
इस मामले को विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 के तहत दर्ज कर, उदयपुर के एटीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार के जरिए की जा रही है. जिसके बाद अब यह मामला एन.आई.ए के जरिए आगे की जांच की जाएगी.
आगे डीजीपी ने बताया कि, 10 जून को शिकायतकर्ता नाजिम अहमद ने एक लिखित रिपोर्ट थाना धानमंडी में पेश किया था कि मालादास स्ट्रीट में रहने वाले टेलर कन्हैया लाल साहू ने सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की है. जिसके तहत थाना धानमंडी में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उस दौरान इस मामले में जांच में कन्हैयालाल साहू को गिरफ्तार कर, 12 जून को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां उसे जमानत मिल गई थी.
वहीं, 15 जून को कन्हैया लाल साहू के जरिए थाना धानमंडी में एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया कि, उसको 4-5 मुस्लिम युवको के जरिए मारने की धमकियां दी जा रही है. इस परिवाद पर थानाधिकारी धानमंडी ने भवर लाल ASU के जिम्मे किया गया .पदोनों पक्षों ने बताया की हमारा आपसी राजीनामा होना बताया. परिवाद ASI भवर लाल की इस लापरवाही के कारण उसे तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है. तथा उसके विरूद्ध विभागीय जांच की जा रही है.
28 जून को दोपहर कन्हैया लाल साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इस दौरान बीच बचाव में आये ईश्वर लाल गौड़ के सिर एवं शरीर पर चोटे लगी, जिसको महाराणा भूपाल चिकित्सालय, उदयपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया.
आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण में तीन अन्य व्यक्तियों को भी डिटेन किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गौस मोहम्मद ने सन् 2014 में करांची की यात्रा की थी एवं उसका संबंध दावत ए इस्लामी संगठन से रहा है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें