Trending Photos
Somya Gurjar : जयपुर में ग्रेटर महापौर चुनाव को लेकर चले घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने राज्यसरकार कार्यशैली पर तमाचा करार दिया. मेघवाल ने कहा कि वैसे तो यह लीगल प्रक्रिया है. लीगल प्रक्रिया से ही राज्य सरकार ने इस काम को हाथ में लिया था. लेकिन जब से भाजपा का बोर्ड बना है उसके बाद से कांग्रेस की नजर थी कि इस बोर्ड को किसी तरीके से गिराया जाए. आज की घटना राज्य सरकार की कार्यशैली पर तमाचा है. यह सब चीजें राज्य सरकार को पहले देखनी चाहिए थी.
ACR भरने को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का इंटरनल मामला है. सबको रूल्स ऑफ बिजनेस पढ़ना चाहिए. एक दूसरे आपस में उलझने से अच्छा है कि रूल्स ऑफ बिजनेस पढ़ना चाहिए उसमें सबकुछ साफ लिखा है. कांग्रेस में खेमाबाजी के कारण जनता परेशान हो रही है. अगर किसी को दिक्कत है तो विधानसभा में जाकर इसको चेंज कर सकते हैं.
सतीश पूनिया के उपचुनाव कांग्रेस जीती है और बड़ा चुनाव भाजपा बयान को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उनके बयान को अलग सेंस में लिया गया. उन्होंने पिछले उपचुनाव जीतने के आधार पर कहा होगा. लेकिन असल में जनता की दिक्कत है उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस बिल्कुल विफल रही है. सरदारशहर उपचुनाव को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कल हम रायशुमारी के लिए वहां जा रहे हैं.
प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 18-19 तारीख को हमारी प्रदेश कार्यसमिति हो रहा है उसमें सभी मसलों को लेकर चर्चा की जाएगी और समय-समय पर पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों को लेकर बैठके होती रहती है.
Reporter- Mahesh Pareek
ये भी पढ़े..
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल