Jaisalmer News: पर्यटकों से गुलजार है स्वर्णनगरी, 1 लाख सैलानियों के आने की है उम्मीद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2500404

Jaisalmer News: पर्यटकों से गुलजार है स्वर्णनगरी, 1 लाख सैलानियों के आने की है उम्मीद

Jaisalmer News: दिवाली के बाद देशी पर्यटकों के आने से स्वर्णनगरी गुलजार है. जैसलमेर के सोनार दुर्ग और पटवा हवेली के भ्रमण के बाद सैलानी ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पर नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं. 

jaisalmer news

Jaisalmer News: पर्यटन नगरी जैसलमेर का नाम विश्व के पर्यटन मानचित्र पर किसी परिचय का मोहताज नहीं है. खूबसूरत सोनार किले और यहां की नक्काशीदार हवेलियों के साथ रेगिस्तान में नखलिस्तान का अहसास कराने वाली गड़ीसर झील पर सुहावने मौसम में नौकायन कर पर्यटक उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

सरोवर के बीच बनी कलात्मक बंगलियों में जाकर या फिर नौकायन के दौरान पर्यटक सेल्फी लेना भी नहीं भूल रहे. साथ ही सम के लहरदार धोरे यहां आने वाले सैलानियों को आकर्षित किए बिना नहीं छोडते हैं. यही कारण है कि यहां प्रतिवर्ष आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव से पहले दिव्या मदेरणा का वायरल वीडियो, कहा- किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे

सैलानियों की चहल कदमी से स्वर्णनगरी गुलजार हुई है. दीपावली के दिन से ही जैसलमेर में गुजराती सैलानियों की आवक से हर ओर नए चेहरे नजर आने से पर्यटन व्यवसायी व होटल व्यवसायियों में खुशी छाई है. पिछले दो सालों से मंदी की मार झेल रहे टूरिज्म शहर को अब इन गुजरती पर्यटकों के आने से अच्छे बीजिनेस की उम्मीद है. आने वाले एक हफ्ते में जैसलमेर गुजरातियों की चहल-पहल से पूरा आबाद हो जाएगा.  

इन दिनों स्वर्ण नगरी में दीपावली से हजारो सैलानी जैसलमेर में पहुंचने लगे है. पर्यटक दिन की शुरुआत में सोनार दुर्ग व पटवा हवेली का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, दोपहर में ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पहुंच कर नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं. शाम को सैलानी सम के मखमली धोरों पर सूर्यास्त के मनोहारी नजारें को कैमरे में कैद कर रहे हैं और कैमल सफारी के बाद रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः मकराना में हौज में डूबने से पत्नी की हुई मौत, पति ने कहा-पैर फिसलने से गिरी

जैसलमेर के सोनार दुर्ग से सम के रेतीले धोरों तक इन दिनों देशी सैलानियों की बहार आने से पर्यटन व्यवसाय चहक रहा है. इस पखवाड़े के दौरान करीब 1 लाख सैलानियों के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है. यह संख्या नये साल की सीजन को भी पछाड़ रही है. सम सेंडड्यून्स स्थित लगभग सभी रिसोट्र्स हाउसफुल की अवस्था में पहुंच चुके हैं.

पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी
जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की भीड़ है. सबसे ज्यादा गुजराती सैलानियों की आवक हो रही है. सोनार किला, गड़िसर सरोवर,पटवा हवेली आदि पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सैलानियों की आवक होने से ये जगहें गुलजार हुई है. इन दिनों जैसलमेर में देसी पर्यटकों के आने से पर्यटन जगत से जुड़े लोगों के चेहरे पर जो मायूसी थी, वो मायूसी और सूनसानी के बादल छटने से होटल व्यवसायी काफी खुश हैं. स्थानीय होटल इसको पर्यटन सिटी के लिए एक अच्छा संकेत बता रहे हैं. 

Trending news