Jalore News: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2021-22 एवं 2022-23 आयोजित हुआ. इसके तहत स्कूटियों का वितरण कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार तथा जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.
समारोह में अतिथियों द्वारा जालोर एवं सांचौर की उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी वर्ग की 27, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत अनुसूचित जाति की 16, अनुसूचित जनजाति विभाग के तहत 5, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग 5, इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजनान्तर्गत सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की 9 सहित कुल 62 छात्राओं को मय हेलमेट स्कूटियों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने लाभार्थी छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अर्जन में पुरे मनोयोग से मेहनत कर सरकारी सेवा प्राप्त कर अपने जिले एवं परिवार का नाम राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सहयोग करे. उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए एक चरित्रवान नागरिक बनने की अपील की.
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने छात्राओं से राज्य एवं केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रसार-प्रचार करने एवं इनका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार की कई योजनाएं संचालित है, जिसका विद्यार्थी फायदा उठाकर अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं.आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने प्रतिभावान छात्राओं से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को कायम रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक शैक्षणिक निरन्तरता बनाए रखें.
स्कूटी योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी ने स्वागत उदबोधन देते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्कूटी योजना से संबंधित नियमों एवं पात्रता की जानकारी दी. कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, डॉ. विक्रम टांक, सुमित दवे, नरेश राजपुरोहित एवं छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे.